हरियाणा कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर द्वारा पानीपत जिला कष्ट निवारण समिति की मीटिंग लेते समय बिजली गुल, गैर सरकारी सदस्य हतप्रभ, सकपकाए उपायुक्त दहिया ने अधिकारियों को लगाई लताड़*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर द्वारा पानीपत जिला कष्ट निवारण समिति की मीटिंग लेते समय बिजली गुल, गैर सरकारी सदस्य हतप्रभ, सकपकाए उपायुक्त दहिया ने अधिकारियों को लगाई लताड़*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
(राजेश ओबराय) ;- बीते कल पानीपत जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में कैबिनेट मंत्री के शिकायत सुनते समय जिला सचिवालय की बिजली गुल होने से अधिकारी औऱ गैर सरकारी सदस्य हैरान रह गए। क्योंकि हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक ले रहे थे। बिजली जाते ही सकपकाए उपायुक्त ने अधिकारियों को लताड़ लगाई। DC वीरेंद्र दहिया ने मोबाईल टार्च की रोशनी में शिकायतो का अवलोकन किया। मंत्री कंवरपाल ने 10 मिनट अंधेरे में शिकायतो को सुन कर उनका फैंसला किया। नियुक्ति के बाद पहली बार मीटिंग में हिस्सा लेने आये गैर सरकारी सदस्य कानाफुसी करते हुए कहा रहे थे अगर गृहमंत्री अनिल विज के मीटिंग लेते समय रोशनी गुल हो जाती तो समझो अधिकारियों की खेर नही थी।