*कुरुक्षेत्र में आयोजित सुशासन दिवस के अवसर पर बोलते हुए राज्यपाल दत्तात्रेय ने कहा भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने व पारदर्शिता लाने के लिए इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी सबसे कारगर तरीका*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
*कुरुक्षेत्र में आयोजित सुशासन दिवस के अवसर पर बोलते हुए राज्यपाल दत्तात्रेय ने कहा भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने व पारदर्शिता लाने के लिए इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी सबसे कारगर तरीका*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि प्रदेश में पारदर्शिता लाने, सुशासन लागू करने और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने में इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी सबसे कारगर तरीका है। इस प्रदेश में सुशासन की राह पर चलते हुए सरकार ने पुराने तंत्र को बदलकर पब्लिक फ्रेंडली सिस्टम का निर्माण करने का प्रयास किया है, जिसमें सफलता भी मिली है।राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय आज भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर कुरुक्षेत्र स्थित एलएनजेपी अस्पताल में आयोजित सुशासन दिवस कार्यक्रम में बोल रहे थे। इससे पहले श्री बंडारू दत्तात्रेय ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए और मरीजों को फल वितरित किए तथा प्रदेशवासियों के साथ-साथ मरीजों को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दी है। राज्यपाल ने दीपशिखा प्रज्वलित करके विधिवत रूप से सुशासन दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान राज्यपाल ने मरीजों से कुशलक्षेम पूछने के साथ-साथ अस्पताल के चिकित्सकों और कर्मचारियों से ना केवल बातचीत की अपितु यादगारी समूह चित्र भी करवाया।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हर जिले में सुशासन दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है, ताकि प्रदेश में सुशासन कायम हो सके। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने अपना पूरा जीवन समाज को समर्पित किया और प्रधानमंत्री रहते हुए अटल बिहारी वाजपेयी ने सभी को साथ लेकर देश की तरक्की के लिए काम किया। पूर्व प्रधानमंत्री सच्चे देशभक्त थे, जिन्होंने निस्वार्थ भाव से देश की सेवा करने का काम किया। आज उनके जन्मदिन को पूरे देश में सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इस पावन दिवस से युवा पीढ़ी को सीखने की जरूरत है।राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा दिखाई गई राह पर चलते हुए गरीबी उन्मूलन और समाज के समुचित विकास के लिए जहां जनकल्याणकारी नीतियों को शुरू किया है, वहीं इन योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए शासन प्रक्रिया में सुधार के साथ-साथ डिजिटल इंडिया को माध्यम बनाया है। उन्होंने प्रदेशवासियों को क्रिसमस की बधाई और शुभकामनाएं दी है। इस मौके पर उपायुक्त नेहा सिंह, पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला, एसडीएम कपिल शर्मा, सीएमओ डा. सुखबीर सिंह सहित अन्य अधिकारी और चिकित्सक मौजूद थे।