Friday, September 20, 2024
Latest:
खेल

पंजाब यूनिवर्सिटी में चुनाव से पहले सामने आया बवाल, PU में धरने पर बैठे छात्र संगठन*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पंजाब यूनिवर्सिटी में चुनाव से पहले सामने आया बवाल, PU में धरने पर बैठे छात्र संगठन*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- पंजाब यूनिवर्सिटी में चुनाव से पहले बवाल सामने आया है। आम आदमी पार्टी के छात्र संगठन CYSS पर पंजाब यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन (PUSU) के प्रधान पद के दावेदार देवेंद्र पाल सिंह से मारपीट का आरोप है। इस मारपीट के दौरान देवेंद्र पाल सिंह की पगड़ी भी खुलकर नीचे गिर गई थी। अब PUSU के समर्थन में NSUI और ABVP जैसे छात्र संगठन सामने आ गए हैं। सभी मिलकर CYSS और आम आदमी पार्टी के खिलाफ पंजाब यूनिवर्सिटी में धरने पर बैठ गए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर चंडीगढ़ पुलिस की तैनाती कर दी गई है।
पंजाब यूनिवर्सिटी के फार्मेसी डिपार्टमेंट के बाहर CYSS और PUSU के बीच में झगड़ा हुआ। प्रत्यक्षदर्शी छात्रों का कहना है कि CYSS के 2 छात्रों की तरफ से PUSU के प्रधान कैंडिडेट देवेंद्र पाल सिंह के साथ मारपीट की है। दोनों गुट फार्मेसी की कैंटीन में बैठे हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!