सीबीआई ने चंडीगढ़ के पूर्व एसएसपी IPS कुलदीप चहल से तीन घण्टे तक की पूछताछ*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
सीबीआई ने चंडीगढ़ के पूर्व एसएसपी IPS कुलदीप चहल से तीन घण्टे तक की पूछताछ*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- शहर के पूर्व एसएसपी व जालंधर के मौजूदा पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चहल को शुक्रवार को सीबीआई चंडीगढ़ ने पूछताछ के लिए बुलाया। इस दौरान उनसे करीब 3 घंटे तक पूछताछ हुई। चहल के खिलाफ छह महीने पहले सीबीआई ने प्रिलिम्नरी इंक्वायरी रजिस्टर्ड की थी। उसी केस में चहल को समन भेजकर सीबीआई ने बुलाया था। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक चहल पर शहर के एक शॉपिंग मॉल के बड़े अधिकारी को यौन शोषण के मामले में बचाने के आरोप हैं। उसी पर जांच चल रही है। दरअसल, पंजाब के गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित ने चहल पर मिसकंडक्ट के आरोप लगाए थे। जिस वजह से चहल को चंडीगढ़ से अचानक ट्रांसफर कर दिया गया था। वे तीन साल के लिए चंडीगढ़ में डेपुटेशन पर आए थे, लेकिन कार्यकाल पूरा होने से 10 महीने पहले ही 12 दिसंबर 2022 काे उन्हें वापस भेज दिया गया था।