2 दौर की बातचीत के बावजूद क्लर्को की हड़ताल के मुद्दे को सुलझाने में नाकामयाब रहे हरियाणा CM के OSD जवाहर यादव एवं बड़े अधिकारी!*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
2 दौर की बातचीत के बावजूद क्लर्को की हड़ताल के मुद्दे को सुलझाने में नाकामयाब रहे हरियाणा CM के OSD जवाहर यादव एवं बड़े अधिकारी!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- हरियाणा क्लर्क एसोसिएशन की सरकार के साथ पहले भी 2 बैठकें हो चुकी हैं। 13 जुलाई को पहली बैठक मुख्यमंत्री के OSD जवाहर यादव के आवास पर व पिछली बैठक 21 जुलाई को हुई थी। लघु सचिवालय में सरकार और क्लर्क संगठन की लंबी चर्चा हुई थी, लेकिन इन दोनों बैठकों में भी कोई समाधान नहीं निकल पाया। प्रदेश की जनता के काम बाधित हो गए हैं। इसको सरकार की नाकामयाबी भी कह सकते हैं। क्योंकि किसी भी तरह सरकार को क्लर्को की स्ट्राइक को शीघ्र खत्म करना चाहिये। सूत्रों की माने तो शायद सरकार सख्त रुख अपनाने की और कदम बढ़ा सकती है। क्योंकि सरकार को अब तक सेंकडों करोड़ों रुपये का राजस्व का नुकसान हो गया है।