करनालखेलचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यहरियाणा

*एयरहोस्टेस गीतिका सुसाइड केस में अब 25 को सुनाया जाएगा फैंसला, हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री गोपाल कांडा पर था रेप का आरोप; छोड़नी पड़ी थी मिनिस्टर कुर्सी*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
*एयरहोस्टेस गीतिका सुसाइड केस में अब 25 को सुनाया जाएगा फैंसला, हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री गोपाल कांडा पर था रेप का आरोप; छोड़नी पड़ी थी मिनिस्टर कुर्सी*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हिसार ;- हरियाणा के बहुचर्चित एयर होस्टेस गीतिका सुसाइड केस में गुरुवार को फैसला नहीं सुनाया गया। अब हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री कांडा केस में राउज एवेन्यू कोर्ट 25 जुलाई को फैसला सुनाएगी।
इस केस में सिरसा के गोपाल कांडा मुख्य आरोपी हैं, MDLR कंपनी में सीनियर मैनेजर रही अरुणा चड्‌ढा भी आरोपी हैं। कांडा इस मामले में 18 महीने जेल में रह चुके हैं। कोर्ट का फैसला विधायक गोपाल कांडा का राजनीतिक भविष्य तय करेगा, यदि उन्हें दोषी ठहराया जाता है तो उनका विधायक का पद जा सकता है।

*3 साल में ट्रेनी से डायरेक्टर बनी गीतिका*
इसके बाद गीतिका की तरक्की इतनी तेजी से हुई कि 3 साल में वह ट्रेनी से गोपाल कांडा की कंपनी में डायरेक्टर बन गई। इसके पीछे गोपाल कांडा को माना जाता है। हालांकि दोनों के बीच अचानक कोई बात हुई तो गीतिका ने कांडा की कंपनी छोड़ दी। उसने दुबई में नौकरी करनी शुरू कर दी। अचानक उसे दिल्ली आने को मजबूर किया गया।
*”गीतिका ने सुसाइड नोट छोड़ा गीतिका शर्मा ने 5 अगस्त 2012 को दिल्ली के अशोक विहार स्थित अपने घर में सुसाइड कर लिया। उसने गले में फंदा लगाया था। पुलिस को गीतिका के घर से सुसाइड नोट मिला। जिसमें उसने सुसाइड के लिए गोपाल कांडा और MDLR की मैनेजर अरूणा चड्‌ढा को जिम्मेदार ठहराया। गीतिका ने लिखा कि मैं अपने आप को खत्म कर रही हूं। मेरा विश्वास टूट गया है। मेरे साथ धोखा किया गया। गोपाल कांडा और अरूणा चड्ढा ने मेरा विश्वास तोड़ा,गीतिका सुसाइड केस में आरोपी गोपाल कांडा तब हरियाणा की CM भूपेंद्र हुड्‌डा की अगुआई वाली कांग्रेस सरकार में मंत्री थे। गोपाल कांडा ने निर्दलियों के साथ मिलकर हुड्‌डा सरकार को समर्थन दिया था। बदले में हुड्‌डा सरकार में उन्हें गृह राज्यमंत्री का पद मिला। गीतिका सुसाइड कांड में नाम आने के बाद गोपाल को अपना मंत्री पद छोड़ना पड़ा और उन्हें तिहाड़ जेल में रहना पड़ा।”*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!