हरियाणा मुख्यमंत्री UPSC क्रेक करने वाली प्रतिभाओं का आज करेंगे सम्मान*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा मुख्यमंत्री UPSC क्रेक करने वाली प्रतिभाओं का आज करेंगे सम्मान*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा में पास होने वाले हरियाणा के 54 युवाओं को प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज सम्मानित करेंगे। इस प्रतिभा सम्मान समारोह में सफलता हासिल करने वाले युवाओं के साथ ही उनके माता-पिता को भी आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल इन सफल युवाओं और उनके माता-पिता से संवाद करेंगे। साथ ही उनको सम्मानित करेंगे। पिछले कुछ वर्षों से हरियाणा के युवा खेलों के साथ-साथ प्रतियोगिता परीक्षाओं में भी झंडे गाड़ रहे हैं। सरकार की मंशा है कि इससे न केवल युवाओं का हौसला बढ़ेगा बल्कि अन्य युवा भी इससे प्रेरणा ले सकेंगे। प्रदेश के अलग-अलग जिलों के 54 युवाओं की सूची तैयार की जा चुकी है और सभी को सरकार ने निमंत्रण भी भेजा है। कार्यक्रम में परीक्षा पास करने वाले युवा अपने संघर्ष की कहानी भी बयां करेंगे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल UPSC की परीक्षा पास करने वाले युवाओं को ईमानदारी और सुशासन का पाठ पढ़ाएंगे। मनोहर लाल का मानना है कि ये युवा देश के अलग-अलग कोनों में जाकर सेवा करेंगे और उनको अलग-अलग चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। कनिका गोयल, कृतिका गोयल, अंकिता पंवार, अर्चिता गोयल, नारायणी भाटिया, मुस्कान डागर, अंजली गर्ग, निधि कौशिक, दिव्यांशी सिंगला, मुस्कान खुराना, रुहानी, मांशी दहिया. तन्वी सिंघल, श्रुति कांबोज, आरती, सान्या, डॉ. प्रगति वर्मा, पूजा यादव, साक्षी, आकृति सेठी, मन्नत अहलावत, प्रियंका गोयल, मन्नत लूथरा, अर्चिता मित्तल के नाम शामिल हैं।
इसके अलावा UPSC एग्जाम में बेटे भी पीछे नहीं रहे। एग्जाम में अभिनव सिवाच, अनिरुद्ध यादव, प्रांशू शर्मा, हरदीप, कुनाल अग्रवाल, प्रशांत शर्मा, भवेश ख्यालिया, सुनील फोगाट, मनीष, प्रांजल जैन, स्वर्णिम, कैपरिल, साहिल कुमार, राहुल बल्हारा, दीपक यादव, विनय यादव, राहुल सांगवान, विकास, सार्थक सिंह, मनदीप कुमार, मोहित गुप्ता, सूरज कलकल, अवधेश, सुनील कुमार, अंकित नैन, मनस्वी शर्मा, प्रतीक सिंह, हर्षित गोयल, हर्ष शर्मा ने भी सफलता अर्जित की है।