सुप्रीमकोर्ट ने वकीलों के डिग्री वेरिफिकेशन के लिए बनाई कमेटी, कहा वकालत की डिग्री नहीं, तो ज्यूडिशयल सिस्टम में एंट्री भी नहीं*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
सुप्रीमकोर्ट ने वकीलों के डिग्री वेरिफिकेशन के लिए बनाई कमेटी, कहा वकालत की डिग्री नहीं, तो ज्यूडिशयल सिस्टम में एंट्री भी नहीं*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
नई दिल्ली ;- सुप्रीम कोर्ट द्वारा वकीलों की डिग्री वेरिफिकेशन के लिए कमेटी बनाई गई है। इस संबंध में कोर्ट ने सभी वकीलों को ये निर्देश दिया है कि वे जल्द से जल्द अपनी डिग्रियों का वेरिफिकेशन कराएं। कोर्ट ने कहा कि जिनके पास वास्तविक डिग्री नहीं है, उन्हें हम असली वकील नहीं मान सकते हैं और ज्यूडिशल सिस्टम में एंट्री नहीं दे सकते हैं।
आपको बता दें कि मौजूदा वक्त में लगभग 16 लाख वकीलों ने वेरिफिकेशन के लिए डिग्री और फॉर्म जमा नहीं किया है। कोर्ट ने कमेटी से अपनी सुविधा के हिसाब से काम शुरू करने और 31 अगस्त तक वेरिफिकेशन की रिपोर्ट देने को कहा है। कोर्ट ने सभी यूनिवर्सिटी को भी ये निर्देश दिए हैं कि वकीलों की डिग्री के वेरिफिकेशन के लिए कोई शुल्क न लिया जाए।
कोर्ट ने कहा- जिनके पास डिग्री नहीं, उन्हें न्यायिक प्रक्रिया तक पहुंच नहीं दे सकते