पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिद्धू ने अपनी सिक्योरिटी Z+ से घटाकर Y+ करने पर पंजाब सरकार को घेरा, कहा मेरी सिक्योरिटी वापस लेने से मैं नही बैठूंगा खामोश*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिद्धू ने अपनी सिक्योरिटी Z+ से घटाकर Y+ करने पर पंजाब सरकार को घेरा, कहा मेरी सिक्योरिटी वापस लेने से मैं नही बैठूंगा खामोश*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिद्धू ने उनकी सिक्योरिटी जेड प्लस से घटाकर वाई प्लस करने को लेकर कहा कि सिद्धू मूसेवाला के साथ जो हुआ, वहीं मेरे साथ हो रहा है। 13 बंदे (गनमैन) रह गए हैं। वह चाहते हैं कि मैं डिमोरलाइज हो जाऊं और घर से ही न निकलूं। मैं छाती ठोक कर कहता हूं, मुझे मौत का भय नहीं। नफा-नुकसान से ऊपर हूं। मेरी सिक्योरिटी वापस लेने से मैं चुप नहीं होऊंगा। सच की आवाज को बुलेट प्रूफ गाड़ी वापस लेने से दबा नहीं सकते। सिद्धू जेल से बाहर आने के बाद मूसेवाला के गांव मूसा पहुंचे थे। उन्होंने करीब 2 घंटे तक मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह और माता चरण कौर से बातचीत की।