सढोरा SHO को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए थाने से ही रंगे हाथों किया गिरफ्तार*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,
सढोरा SHO को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए थाने से ही रंगे हाथों किया गिरफ्तार*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
यमुनानगर ;- हरियाणा के यमुनानगर से बड़ी खबर है। यहां सढ़ौरा पुलिस थाने के SHO सब इंस्पेक्टर धर्मपाल को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए थाने से ही रंगे हाथों पकड़ा। खनन सामग्री से लदे ओवरलोड व्हीकल काे बिना कार्रवाई निकालने के लिए SHO ने प्रति गाड़ी 2500 रुपए रिश्वत मांगी थी। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम सब इंस्पेक्टर धर्मपाल से पूछताछ कर रही है। उसे शनिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
एसीबी करनाल के इंस्पेक्टर सचिन ने बताया कि शिकायत मिली थी कि खनन सामग्री से लदे ट्रकों को सढौरा क्षेत्र से सेफ निकालने के लिए एसएचओ धर्मपाल द्वारा 25 सौ रुपए प्रति वाहन रिश्वत मांगी जा रही है। शिकायत के आधार पर एसीबी की टीम ने जाल बिछाया। इस टीम में इंस्पेक्टर चरण सिंह व लेडी इंस्पेक्टर सीमा भी शामिल रहे। शिकायतकर्ता को केमिकल लगाकर 50 हजार रुपए और वाहनों की लिस्ट के साथ थाने भेजा गया था। एसएचओ धर्मपाल अपने कमरे मे था। इससे पहले एसीबी की टीम ने धर्मपाल को दिए जाने वाले नोटों के नंबर नोट कर लिए थे। एसआई धर्मपाल को रिश्वत की रकम व वाहनों की लिस्ट थमाते ही इशारा मिलने पर एसीबी की टीम ने रेड की।SHO के हाथ धुलवाने पर नोटों पर लगे रंग से लाल हो गए। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।