हरियाणा बजट सत्र का तीसरा दिन, नैना चौटाला के स्वास्थ्य सुविधाओं पर सवाल*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज़,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा बजट सत्र का तीसरा दिन, नैना चौटाला के स्वास्थ्य सुविधाओं पर सवाल*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- हरियाणा बजट सत्र 2023-24 के तीसरे दिन की शुरुआत प्रश्नकाल के साथ हुई। डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला की मां और JJP विधायक नैना चौटाला ने स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर सवाल किया। उन्होंने कहा कि उनकी विधानसभा के दादरी क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाएं बदहाल हैं। अस्पतालों में पर्याप्त स्टाफ नहीं है। उनके सवाल का जवाब देते हुए कैबिनेट मंत्री बनवारी लाल ने कहा कि अभी पर्याप्त स्टाफ नहीं है, स्टाफ रखने के लिए प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही नई नियुक्तियां की जाएगी।
बजट सत्र के पहले चरण के अंतिम दिन 23 फरवरी को मुख्यमंत्री मनोहर लाल बजट पेश करेंगे। 21 दिन के अवकाश के बाद 17 मार्च को बजट सत्र का दूसरा चरण शुरू होगा, जो 22 मार्च तक चलेगा। इसमें पेश हुए बजट को लेकर चर्चा की जाएगी। सत्ता और विपक्ष के विधायक बजट को लेकर चर्चा करेंगे।