त्रिपुरा की 60 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी, 2 मार्च को होगी गणना*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
त्रिपुरा की 60 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी, 2 मार्च को होगी गणना*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
नई दिल्ली ;- त्रिपुरा की 60 विधानसभा सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं। राज्य के 3,337 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। मतदान केंद्रों पर सुबह से ही कतार देखने को मिल रही है। इन 60 सीटों पर कुल 259 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं।
त्रिपुरा में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है। चुनाव में भाजपा-आईपीएफटी गठबंधन सत्ता में वापसी का प्रयास करेगी। वहीं सीपीआई (एम)-कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ रही है। ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी भी कई सीटों पर दांव लगा रही है। वोटों की गिनती 2 मार्च को की जाएगी। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने अगरतला में अपना वोट डाला। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि कांग्रेस और वाम ने जो अपवित्र गठबंधन किया है वह हारे और राज्य में शांति रहे।
वहीं इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लोगों से वोट डालने की अपील की है। उन्होंने कहा, त्रिपुरा के लोग रिकॉर्ड संख्या में वोट करें। मैं विशेष रूप से युवाओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आह्वान करता हूं।