जिला कैथल के 35 करोड़ के सीवरेज घोटाला मामले में ADC द्वारा गठित जांच टीम पहुंची सीवन, जमीन खुदवा कर लिए गए सैंपल*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,
जिला कैथल के 35 करोड़ के सीवरेज घोटाला मामले में ADC द्वारा गठित जांच टीम पहुंची सीवन, जमीन खुदवा कर लिए गए सैंपल*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
कैथल ;- हरियाणा के जिला कैथल के गांव सीवन में गामीणो की शिकायत पर महाग्राम योजना के तहत हुए सीवरेज कार्य में घोटाले की जांच के लिए गठित ADC की टीम ने मंगलवार को जांच शुरू कर दी। योजना में 35 करोड़ रुपए के घोटाले के आरोप हैं। जांच टीम में जन स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज और नगर निकाय के अधिकारी शामिल रहे। पब्लिक हेल्थ के SDO सतपाल रोज, पंचायत राज के एसडीओ व नगर पालिका सीवन के सचिव नरेंद्र शर्मा मंगलवार काे सीवन पहुंचे। यहां पर टीम ने योजना के तहत डाले गए सीवरेज की खुदाई करा कर इसमें प्रयुक्त सामग्री की जांच की और सेंपल लिए।