करनालचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतहरियाणा

जेजेपी अध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने सम्पादक राणा ओबराय से सीधी बातचीत में कहा इनेलो और अभय चौटाला कभी भी नही कर सकते पदयात्रा क्योकि यह उनके बस की बात नही*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
जेजेपी अध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने सम्पादक राणा ओबराय से सीधी बातचीत में कहा इनेलो और अभय चौटाला कभी भी नही कर सकते पदयात्रा क्योकि यह उनके बस की बात नही*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- हरियाणा जेजेपी अध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने बुधवार को सम्पादक राणा ओबराय को सीधी बातचीत में एक सवाल के जवाब में बताया हरियाणा सरकार में यदि बीजेपी के चेयरमैन बनते है तो जेजेपी के भी बनेंगे हमे ऐसी ही आशा करनी चाहिए। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई संयुक विधायक दल की बैठक के लेकर उन्होंने कहा यह जनरल मीटिंग थी जो होती रहती है इसमें mla अपने क्षेत्र के विकास के मुद्दे उठाते हैं और CM उनसे फीडबेक लेते है। इनैलो की पदयात्रा के बारे पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा इनेलो और अभय चौटाला कभी भी पदयात्रा नही कर सकते क्योकि यह उनके बस की बात नही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!