हरियाणा पुलिस की IG भारती अरोड़ा ने फिर मांगी रिटायरमेंट (VRS) गृहमंत्री विज ने किया मंजूर, मुख्यमंत्री लेंगे फैंसला*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा पुलिस की IG भारती अरोड़ा ने फिर मांगी रिटायरमेंट (VRS) गृहमंत्री विज ने किया मंजूर, मुख्यमंत्री लेंगे फैंसला*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगड़ ;- हरियाणा की तेजतर्रार व ईमानदारी की मिसाल रही अंबाला रेंज की आईजी IPS भारती अरोड़ा ने एक बार फिर पत्र लिखकर स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) मांगी है। उनकी तरफ से यह दूसरी बार पत्र लिखा गया है। पहली बार गत 24 जुलाई को उन्होंने डीजीपी को पत्र भेज कर प्रभु श्रीकृष्ण की साधना करने की इच्छा जाहिर करते हुए स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति मांगी थी। मगर उनका का पहला आवेदन सूबे के गृहमंत्री अनिल विज ने यह कहकर लौटा दिया था कि वे बेहतरीन अफसर हैं और उनकी सेवाओं की प्रदेश को जरूरत है। इतना ही नहीं गृहमंत्री, सीएम और आला-अफसरों ने भारती को फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा था, लेकिन भारती अरोड़ा ने एक बार फिर से वीआरएस लेने की इच्छा जाहिर करते हुए आवेदन दोबारा भेज दिया है। भारती अरोड़ा ने अपने विभाग और एसीएस गृह की ओर से एक बार फिर से वीआरएस लेने की दृढ़ इच्छा जाहिर की है। खास बात यह है कि प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज ने भी इस बार मना करने के स्थान पर आवेदन प्रदेश के सीएम मनोहरलाल को भेज दिया है।
गृहमंत्री बोले,- हम उन्हें जबरन नहीं रोक सकते
गृहमंत्री अनिल विज ने दूसरी बार लगातार अंबाला रेंज की आईजी की ओर से वीआरएस का आवेदन मिलने का खुलासा किया है। विज ने दोहराया कि दूसरी बार उन्होंने आवेदन भेजा है, भारती अच्छी अफसर हैं, लेकिन हम उन्हें जबरन रोक नहीं सकते। इसलिए हमारी ओऱ से उनके आवेदन को ओके करते हुए सीएम मनोहर लाल के पास भेज दिया गया है। जहां से मुहर लगते ही उनकी वीआरएस पक्की हो जाएगी। विज ने कहा कि उनकी कृष्ण भक्ति मार्ग पर जाने का उनका व्यक्तिगत मामला है, जिसमें हम दखल नहीं दे सकते।