चंडीगढ़ की मुस्तेद पुलिस के पहरे में मनाया जाएगा नए साल का जश्न*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ की मुस्तेद पुलिस के पहरे में मनाया जाएगा नए साल का जश्न*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ;- सिटी बीयूटीफुल चंडीगढ़ में आज नए साल के जश्न को लेकर चंडीगढ़ पुलिस सुरक्षा के लिहाज से पूरी तरह तैयारी में है। जश्न के दौरान कोई हिंसक वारदात, छेड़छाड़, हुड़दंग अथवा ट्रैफिक जाम न हो, इसका लेकर पुलिस खास ख्याल रखेगी। जश्न को लेकर चंडीगढ़ पुलिस पर्याप्त पुलिस फोर्स की तैनाती करेगी। इनमें पुलिस स्टेशन, सिक्योरिटी, इंटेलिजेंस विंग और ट्रैफिक पुलिस कर्मी शहर में मौजूद रहेंगे। चंडीगढ़ पुलिस ने कहा है कि शहर में कई जगहों पर नए साल के फंक्शन किए जा रहे हैं। इनमें पड़ोसी राज्यों से भी लोग सेलिब्रेट करने आ रहे हैं। इसे लेकर पुलिस की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रबंध किए गए हैं।
जानकारी के मुताबिक 1952 पुलिसकर्मियों की नए वर्ष सेलिब्रेशन के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर तैनाती होगी। इनमें 12 DSP, 16 SHOs, 32 इंस्पेक्टर्स, 1262 निचले स्तर के पुलिसकर्मी, 140, PCR कर्मी, 300 ट्रैफिक पुलिस कर्मी व अन्य जवान शामिल होंगे।