Tuesday, December 31, 2024
Latest:
खेल

बावल विधानसभा के नवनिर्वाचित पंच सरपंचों ने अपनी जीत पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री डॉ बनवारीलाल का जताया आभार*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
बावल विधानसभा के नवनिर्वाचित पंच सरपंचों ने अपनी जीत पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री डॉ बनवारीलाल का जताया आभार*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
रेवाड़ी/बावल ;- हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने नव निर्वाचित सरपंचों और पंचो की सभा को संबोधित करते हुए कहा सरपंच- पंच बनने के बाद आराम से न बैठे बल्कि जनता की समस्याओं को समझते हुए उनका निवारण करने में उनकी मदद करें। उन्होंने कहा जैसे पीएम मोदी ने पिछले 8 सालों में दिन रात काम कर के देश का मान बढ़ाया है वैसे ही नए चुने गए पंच सरपंच अपने गांव और क्षेत्र की साख बनाने के लिए मेहनत करें। इस अवसर पर मन्त्री ने भारत सरकार द्वारा शुरू की गई विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे जनता को अवगत करवाया। मन्त्री डॉ बनवारीलाल ने बावल के विकास की बात करते हुए कहा कि बावल विधानसभा क्षेत्र के छोटे से छोटे और बड़े से बड़े कार्यो को पूरा कर दिया है। उन्होंने बताया 6 विद्युत सब स्टेशन का कार्य पूरा हो चुका है जबकि 3 का कार्य प्रगति पर हैं। उन्होंने कहा नहरी पानी और पीने के पानी की समस्या को जड़ से खत्म कर दिया गया है। चिकित्सा एवं शिक्षा जगत के विकास के बारे में बोलते हुए मंत्री ने कहा हरियाणा में बनने वाला एकमात्र ऐम्स संस्थान बावल क्षेत्र में बनने वाला है। शिक्षा को विकास की पहली सीढ़ी बताते हुए मंत्री ने कहा कि आज बावल क्षेत्र में 3 महिला महाविद्यालय सुचारू रूप से चल रहे है। अंत मे डॉ .बनवारी लाल ने संविधान दिवस के उपलक्ष्य में डॉ. भीमराव अम्बेडकर को याद करते हुए कहा कि आज हम सब जो हैं केवल बाबा साहेब की बदौलत ही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!