हरियाणा कृषिमंत्री दलाल ने दोहराया, प्रदेश सरकार किसानों के कल्याण के लिए कृतसंकल्प,किसानों हित में शुरू किया पोर्टल, बिचौलियों से मिला छूटकारा*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा कृषिमंत्री दलाल ने दोहराया, प्रदेश सरकार किसानों के कल्याण के लिए कृतसंकल्प,किसानों हित में शुरू किया पोर्टल, बिचौलियों से मिला छूटकारा*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
रोहतक ;- हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि किसान हितैषी प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के कल्याण के लिए पोर्टल शुरू किया गया है, जिससे बिचौलियों को समाप्त करने में मदद मिली है। सरकार द्वारा पोर्टल पर पंजीकृत किसानों की धान की फसल को खरीदा जा चुका है तथा 33 क्विंटल प्रति एकड़ औसत के हिसाब से सरकार द्वारा पंजीकृत धान की खरीद की जा चुकी है।
कृषि मंत्री जेपी दलाल स्थानीय श्री लालनाथ हिन्दु कॉलेज परिसर में प्रेस प्रतिनिधियों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के किसानों की फसल की खरीद के लिए सभी प्रबंध किये जाते है तथा आधुनिक मंडियों में सभी सुविधाएं दी गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसान सरकार की नीतियों से संतुष्टï है तथा प्रदेश सरकार किसानों के कल्याण के लिए कृत संकल्प है। सरकार द्वारा किसानों को बागवानी, मशरूम, मछली पालन इत्यादि के लिए भी प्रोत्साहित किया जा रहा है तथा भावान्तर भरपाई योजना भी चलाई जा रही है। उन्होंने बॉंड पालिसी के संदर्भ में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में कहा कि सरकार द्वारा सरकारी संस्थानों से चिकित्सा शिक्षा ग्रहण कर निजी क्षेत्र में नौकरी करने वाले डॉक्टरों से बॉंड लेने का प्रावधान किया है। बॉन्ड पॉलिसी समाजहित के लिए बढ़ाई गई है। सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर्स की कमी है तथा सरकारी अस्पतालों में नौकरी करने वाले डॉक्टरों से कोई राशि नहीं ली जायेगी।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर, भाजपा के जिला अध्यक्ष अजय बंसल, शिक्षण संस्थान के प्रधान सुदर्शन धींगड़ा, पूर्व प्रधान राजेश सहगल, उपप्रधान आशु खुराना, सचिव जितेंद्र मेहता, अजय निझावन, नंदलाल गिरधर आदि उपस्थित रहे।