Tuesday, August 13, 2024
Latest:
करनालखेलचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यहरियाणा

चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पिछले एक सप्ताह में 2 बार दुबई जाना हुआ,

*पहले दौरे का मकसद 10000 एकड़ में गुरुग्राम, नूंह में जंगल सफारी बनाना*

शारजाह में 2000 एकड़ की सफारी देखी

हमारी सफारी में 10 अलग अलग जोन होंगे, रैपटाइल, शेर, पक्षियों के जोन से लेकर इतिहास से जोड़ने वाला आडिटोरियम होगा

हमारी कोशिश होगी कि चीते भी इस सफारी में ला सकें

*दिल्ली के पास होने के कारण यहाँ पर्यटन बढ़ेगा, आसपास के लोगों को होम स्टे पालिसी का लाभ मिलेगा*

केंद्र सरकार से भी हमें फारेस्ट एरिया स्थापित करने के लिए सहायता मिलेगी

अरावली फाउंडेशन बनाकर उसके तहत ये सभी कार्य किए जाएंगे

दूसरा दौरा गुरुग्राम में 1080 एकड़ में ग्लोबल सिटी के निर्माण के लिए रहा

लगभग 1 लाख करोड़ का इसमें निवेश होगा, 13 कंपनियों के साथ हमारी बैठक हुई

कई investors companies के साथ दूसरे निवेश पर चर्चा हुई

8 Overseas placement companies के साथ बैठक की

*लक्ष्य रखा है कि 1 लाख स्कील्ड युवाओं की वहाँ प्लेसमेंट हो*

एक कंपनी ने हमसे केवल 14 घंटों में ही कुछ युवा मांगे हैं

पीपीपी के जरिये 180000 से कम वार्षिक आय वाले बच्चों को सबसे पहले भेजेंगे

नवंबर में ग्लोबल सिटी के पहले चरण का आक्शन करने का लक्ष्य

अब तक 11 लाख 24 हजार मीट्रिक टन धान की हुई खरीद

16226 मीट्रिक टन बाजरा खरीदा गया

*क्षतिपूर्ति पोर्टल बनाकर किसानों की खराब फसल की जानकारी लेंगे*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!