Saturday, July 27, 2024
Latest:
अपराधचंडीगढ़देश-विदेशपंजाबराज्यहरियाणा

इनकम टैक्स छापे के दौरान पकोड़े वाली दुकान के मालिक ने सरेंडर किये 60 लाख रुपये*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज़,
,,,,,,,,,,,,
इनकम टैक्स छापे के दौरान पकोड़े वाली दुकान के मालिक ने सरेंडर किये 60 लाख रुपये*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
लुधियाना :- पकौड़े बनाकर बेचने के कारोबार को जो लोग छोटा समझते हैं उन्हें इस खबर को पढक़र हैरानी होगी कि आपके इस कारोबार की कमाई पर इंकम टैक्स की नजर पर भी पड़ सकती है। ऐसी घटना लुधियाना में घटित हुई है। जहां एक पकौड़ेवाले पर इंकम टैक्स टीम ने छापा मारा तो पकौड़ेवाले ने 60 लाख रुपये सरेंडर कर दिए। पन्ना लाल की गिल रोड और मॉडल टाउन स्थित दो दुकानों पर आयकर विभा की टीम ने सर्वे किया था। कई घंटों तक चले इस सर्वे के बाद पकौड़ेवाले ने 60 लाख रुपये सरेंडर कर दिए हैं। मुख्य इनकम टैक्स कमिश्नर डीएस चौधरी के नेतृत्व में इनकम टैक्स विभाग की एक टीम ने दोनों दुकानों के बही-खातों की जांच की। सूत्रों का कहना है कि विभाग ने दुकान के प्रतिदिन होने वाली औसत आय की जानकारी के लिए एक अधिकारी को गुरुवार को दिनभर दुकान में हो रही बिक्री पर नजर रखने के लिए लगाया था। इसके बाद आउटलेट्स की सलाना अनुमानित टैक्स लायबिलिटी का हिसाब आईटी विभाग ने लगाया। साथ ही इनके द्वारा चुकाए गए टैक्स से सलाना अनुमानित टैक्स लायबिलिटी की गणना की गई। दुकान के मालिक देव राज ने 60 लाख रुपये की अघोषित आय सरेंडर की पुष्टि की है। साल 1952 में पन्ना सिंह नाम के व्यक्ति ने गिल रोड में इस पकौड़े के दुकान की स्थापना की थी। कुछ ही सालों में पन्ना सिंह की दुकान पंजाब और आसपास के राज्यों में अपने पनीर पकौड़े और दही भल्ले की वजह से मशहूर हो गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!