नोकरियाँ बेचने के खिलाफ हरियाणा सीएम खट्टर के घेराव को लेकर आप पार्टी ने रणनीति की तैयार*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
नोकरियाँ बेचने के खिलाफ हरियाणा सीएम खट्टर के घेराव को लेकर आप पार्टी ने रणनीति की तैयार*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
सिरसा ;- आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय परिषद सदस्य विरेन्द्र कुमार, जोन अध्यक्ष कुलदीप गदराना की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में कहा गया कि भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार में बिना पर्ची-खर्ची के नौकरियां देने के झूठे दावे पोल खुल गई है क्योंकि फतेहाबाद के विधायक दूड़ाराम पर नौकरियों की एवज में कथित तौर पर सरेआम लाखों रुपये लेने का मामला सामने आने पर साबित हो गया है कि गठबंधन सरकार में नौकरियों की बोली लगा कर बेचा जा रहा है। जिला सिरसा में रोजाना नशे से बड़ी संख्या में युवकों की मौतों के मामले को लेकर भी चर्चा हुई। मीटिंग में प्रदेश युवा विंग सचिव राजेश मालिक विशेष तौर पर उपस्थित थे। मीटिंग में 18 सितम्बर रविवार को मुख्यमंत्री जी के सिरसा आगमन पर विरोध प्रदर्शन की रणनीति बनाई गई तथा विरोध प्रदर्शन के लिए पदाधिकारियों की ड्यूटियां लगाते हुए राष्ट्रीय परिषद सदस्य विरेन्द्र कुमार व जोन अध्यक्ष कुलदीप गदराना ने संयुक्त रूप से कहा कि हरियाणा में 30 लाख युवक बेरोजगार हैं परन्तु पिछले सात सालों से गठबंधन सरकार में बिना पर्ची-खर्ची के योग्यता के आधार पर नौकरियां देने का ढिंढोरा पीटा जा रहा है। प्रदेश के तथाकथित यशस्वी व ईमानदार मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पिछले सात सालों से नौकरियों के नाम पर सफेद झूठ बोल रहे है जबकि वास्तविकता यह है कि सरेआम बोली लगाकर नौकरियां बेची जा रही हैं।