Monday, January 6, 2025
Latest:
अपराधकरनालचंडीगढ़जिंदजॉब करियरज्योतिषझज्जरदेश-विदेशनारनौलपंचकुलापंजाबपलवलपानीपतफैशनभिवानीहरियाणा

पंजाब के वित्त मंत्री ने भाजपा पर लगाए MLA खरीद फरोख्त के आरोप! कहा ऑपरेशन लोटस’ एजेंडा दिल्ली की तरह पंजाब में भी होगा विफल!*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पंजाब के वित्त मंत्री ने भाजपा पर लगाए MLA खरीद फरोख्त के आरोप! कहा ऑपरेशन लोटस’ एजेंडा दिल्ली की तरह पंजाब में भी होगा विफल!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार में वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने भारतीय जनता पार्टी पर `आप’ के 10 विधायकों को खरीदने के प्रयास के आरोप लगाए हैं। कहा कि भाजपा के नेता आप के विधायकों से सीधे बात न कर किन्हीं अन्य लोगों को बिचौलिया बनाकर संपर्क कर रहे हैं। चीमा ने कहा कि जिस प्रकार भाजपा का `ऑपरेशन लोटस’ एजेंडा दिल्ली में विफल रहा है, उसी प्रकार पंजाब में भी `ऑपरेशन लोटस’ विफल साबित होगा। गत दिवस चंडीगढ़ में पत्रकार वार्ता में हरपाल सिंह चीमा ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता कुछ लोगों के माध्यम से करीब एक सप्ताह से आप के विधायकों से संपर्क साध रहे हैं। विधायकों से हर बार भाजपा के किसी बड़े नेता `बाबूजी’ से बात करवाने की बात कही जा रही है। चीमा ने कहा कि करीब 4-5 ऑडियो रिकॉर्डिंग में एक ही बात कि `बाबूजी’ से बात करवाएंगे बोला गया है। उन्होंने आरोप लगाए कि आप के विधायकों को सीबीआई और ईडी का डरावा देकर चेतावनी दी जा रही है कि या तो भाजपा में शामिल हो जाओ या फिर कार्रवाई को तैयार रहो। चीमा ने भाजपा को चुनौती देते हुए कहा कि वह आम आदमी पार्टी के किसी विधायक को नहीं खरीद सकेगी। भाजपा पर लगाए आरोपों के संबंध में जब हरपाल चीमा से नेताओं के नाम सार्वजनिक करने को कहा गया तो वे इसे जांच का विषय बताने लगे। चीमा ने समय आने पर इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड समेत अन्य सबूत सार्वजनिक करने की बात कही। उन्होंने कहा कि आप के पंजाब के विधायकों को लगातार डायरेक्टली और इनडायरेक्टली अप्रोच किया जा रहा है।
​​​​​​​चीमा ने विधायकों से संपर्क करने और करवाने वालों में पंजाब और दिल्ली के लोगों के शामिल होने की बात कही। उन्होंने कहा कि `आप’ के पास मौजूद सभी ऑडियोज की जांच की जा रही है और समय आने पर जानकारी सार्वजनिक की जाएगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का ध्येय पंजाब में दिल्ली की तर्ज पर गुणात्मक शिक्षा देना और बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाना है, जिस पर सभी एमएलए डटकर खड़े हैं और पहरा दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!