Friday, June 28, 2024
Latest:
अपराधकरनालकुरुक्षेत्रकैथलगुड़गाँवचंडीगढ़जॉब करियरज्योतिषदेश-विदेशपंचकुलापंजाबपलवलपानीपतफ़तेहाबादफरीदाबादहरियाणा

गुरुग्राम तथा चंडीगढ़ सहित देश में 50 से ज्यादा ठिकानो पर NIA की छापामारी, गैंगस्टर कौशल चौधरी और अमित डागर का घर खंगाला*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
गुरुग्राम तथा चंडीगढ़ सहित देश में 50 से ज्यादा ठिकानो पर NIA की छापामारी, गैंगस्टर कौशल चौधरी और अमित डागर का घर खंगाला*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
गुरुग्राम/चंडीगढ ;- पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में आतंकी कनेक्शन की आशंका के बीच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने सोमवार को पंजाब, दिल्ली के अलावा हरियाणा के गुरुग्राम के नामी गैंगस्टर्स के घर पर छापामारी की।

लॉरेंस बिश्नोई के विरोधी सिंडिकेट में शामिल नामी गैंगस्टर कौशल चौधरी, अमित डागर व उनके गुर्गे संदीप उर्फ बंदर के घर पर नाहरपुर रूपा में सुबह 5 बजे से ही NIA की रेड चल रही है। टीम के साथ गुरुग्राम क्राइम ब्रांच, STF की टीमें भी हैं।

कौशल चौधरी और अमित डागर के अलावा संदीप उर्फ बंदर का घर नाहरपुर रूपा में साथ-साथ ही है। गृह मंत्रालय के आदेश के बाद दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने लॉरेंस बिश्नोई सिंडिकेट और बंबीहा सिंडिकेट के खिलाफ कुछ दिन पहले UAPA के तहत 2 अलग-अलग FIR दर्ज की थी। दरअसल, पंजाब के फाजिल्का निवासी कुख्यात बदमाश लॉरेंस बिश्नोई गैंग और पंजाब के बंबीहा गैंग की आपसी दुश्मनी चल रही है। दोनों गैंग ने अपना दायरा दिल्ली, NCR में बढ़ाने के लिए अन्य गैंग से हाथ मिला लिया। दोनों ही गैंग में हरियाणा के सबसे ज्यादा शूटर्स शामिल हैं। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने काला जठेड़ी, संपत नेहरा, सूबे गुर्जर के अलावा अन्य गैंगस्टर्स को शामिल किया तो बंबीहा गैंग में नीरज बवाना, कौशल चौधरी, अमित डागर जैसे खूंखार गैंगस्टर्स शामिल कर लिए। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद खतरा और ज्यादा बढ़ गया है। गुरुग्राम और दिल्ली में दोनों ही गैंग के बदमाशों के बीच कई बार गैंगवार हो चुकी हैं। गुरुग्राम के नाहरपुर रूपा के रहने वाले कौशल चौधरी और अमित डागर ने बंबीहा गैंग से मिलकर पिछले साल अगस्त में अकाली दल यूथ के नेता विक्की मिड्‌डूखेड़ा का मोहाली में कत्ल करा दिया था। इसके बाद पंजाब के ही जालंधर में कुछ माह पहले हुए कबड्‌डी के इंटरनेशल खिलाड़ी संदीप नांगल अंबिया की हत्या की गई।

एक कांग्रेसी नेता के मर्डर में भी कौशल चौधरी व अमित डागर का नाम सामने आया था। वहीं दूसरी तरफ मानसा के जवाहरका में 29 मई को हुए पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के मर्डर में भी ज्यादातर शूटर्स हरियाणा के ही शामिल रहे हैं। इसके अलावा लॉरेंस गैंग ने इसी साल मार्च महीने में गैंगस्टर कौशल चौधरी के नजदीकी शराब कारोबारी दो सगे भाइयों का गुरुग्राम के पटौदी कस्बा में कत्ल करा दिया था।चंडीगढ़ में NIA की ताबड़तोड़ छापेमारी: देखें किसके ठिकानों पर पड़ा है छापा,,,,,,

देश में सोमवार सुबह से कई जगहों पर छापेमारी कर रही NIA की टीम अब चंडीगढ़ भी आ पहुंची है। मिली जानकारी के अनुसार, चंडीगढ़ के गांव खुड्डा लाहौरा में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम द्वारा छापेमारी की जा रही है| बताया जाता है कि, एनआईए की टीम यहां गैंगस्टर लकी पटियाला के ठिकानों पर छापेमारी करने पहुंची है| इस दौरान NIA के साथ चंडीगढ़ पुलिस की भी मौजूदगी है। मौके पर सुरक्षा-व्यवस्था को बेहद कड़ा रखा गया है|

इन विभन्न जगहों पर चल रही NIA की छापेमारी

बतादें कि, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की छापेमारी चंडीगढ़ के अलावा दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा और पंजाब के अलग-अलग ठिकानों पर पहले से ही चल रही है| राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की कई टीमें यहां पहुंची हुई हैं और अपनी आगे की कार्रवाई कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!