किसानों ने गन्ने की अदायगी न होने पर डीसी का कार्यालय के बाहर दिया धरना*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज़,
,,,,,,,,,,
किसानों ने गन्ने की अदायगी न होने पर डीसी का कार्यालय के बाहर दिया धरना*
,,,,,,,,,,,,,,,,,
यमुनानगर ;- किसानों को गन्ने का भुगतान न होने के कारण किसानों द्वारा भुगतान को लेकर आज धरने का आठवां दिन है डीसी यमुनानगर ने किसानों से जो पेमंट देने का 7 दिन का समय मांगा था वह भी पूरा हो चुका है। सतीश कम्बोज ने बताया कि अब किसानों ने निर्णय लिया है 24 तारीख दिन सोमवार को एक बड़ी पंचायत कर के किसान प्रशासन के खिलाफ आर पार का बिगुल बजायेंगे। उन्होंने बताया कि आज भारतीय किसान यूनियन के धरने पर छछरौली अनाज मंडी से आढ़ती एसोसिएशन ने किसानों के धरने का समर्थन किया।आढ़तियों की तरफ से जगमाल शेरपुर होशियार सिंह दिक्सन सागवान रविंदर कुमार,अशोक कुमार बृजमोहन व अन्य ने अपना समर्थन दिया।
बाबू राम हरपाल सुदल कश्मीरी लाल कृष्ण पाल मित्र वीर राजकुमार रामेश्वर शमिंदर दादूपुर जट्टान संजू गुंदीयाना महिंद्र जोगिंदर ओम प्रकाश राम सिंह हरदेव करनाल,सतीश सतबीर जंग शेर ठाकुर भी किसानों के साथ है।