यह कैसी हरियाणा की स्वयंभू ईमानदार खट्टर सरकार, जहां सरकार समर्थित विधायक परिवार को भी नोकरी पाने के लिए देनी पड़ती है रिश्वत ?*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
यह कैसी हरियाणा की स्वयंभू ईमानदार खट्टर सरकार, जहां सरकार समर्थित विधायक परिवार को भी नोकरी पाने के लिए देनी पड़ती है रिश्वत ?*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ ;- पूरे देश मे अपने आप को सबसे ज्यादा ईमानदार बताने वाली भाजपा पार्टी की हरियाणा सरकार की साख दिन प्रतिदिन गिरती जा रही है। लगतार बड़े बड़े भ्र्ष्टाचार के मामले उजागर हो रहे हैं। सबसे ज्यादा मामले हरियाणा स्टाफ सलेक्शन में उजागर हो रहे हैं। परन्तु फिर भी खट्टर सरकार बिना खर्ची बिना पर्ची के नोकरी देने की बात करती है। हरियाणा की ईमानदार सरकार कहलाने वाली खट्टर सरकार की साख को कोई औऱ कम नही कर रहा बल्कि उनकी पार्टी के नजदीकी लोग ही सरकार को डाउन कर रहे हैं। यदि खट्टर सरकार में सरकार समर्थित विधायक परिवार को भी नोकरी पाने के लिए रिश्वत देनी पड़ती है तो इससे ज्यादा सीएम खट्टर व भाजपा पार्टी के लिए शर्मनाक बात कुछ औऱ हो ही नही सकती? चर्चाकारों का मानना है विधायक परिवार को ऐसा लगता होगा कि रिश्वत देकर काम हो जाते हैं अथवा विधायक परिवार सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रहा है मामला कैसा भी हो अब यदि हरियाणा सरकार चाहती है की उसकी छवि पर कोई काला दाग न लगे तो उसे अविलंब अपनी भरोसेमंद एजेन्सी से मामले की जांच करवानी चाहिए और रिश्वत देने वाले विधायक परिवार पर भी अवश्य कार्यवाही होनी चाहिए? कुछ समय पहले हरियाणाा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबलीी ने भी हरियाणा सरकार व अधिकारियों पर भ्रष्टाचार केेेे आरोप लगाए थे?