करनालचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यरोहतकसिरसासोनीपतहरियाणाहिसार

आल इंडिया धनखड़ खाप की पंचायत ने रोहतक के गांव बखेता में पंचायत कर पहलवान सागर धनखड़ हत्याकांड के वांछित दोषियों को शीघ्र पकड़ने की उठाई माँग*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
आल इंडिया धनखड़ खाप की पंचायत ने रोहतक के गांव बखेता में पंचायत कर पहलवान सागर धनखड़ हत्याकांड के वांछित दोषियों को शीघ्र पकड़ने की उठाई माँग*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
रोहतक ;- गांव बखेता में अखिल भारतीय धनखड़ खाप की 104 गांव की पंचायत का आयोजन हुआ जिसमें यूपी, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली व पंजाब के गांवों से मुख्य प्रतिनिधि पहुंचे। जिसका मुख्य मुद्दा पहलवान सागर धनखड़ हत्यकांड रहा, जिसमें मुख्य आरोपी पहलवान सुशील कुमार है। विदित रहे कि सुशील कुमार और उसके साथियों द्वारा 5 मई 2021 को सागर धनखड़ की छत्रसाल स्टेडियम में पीट पीट कर निर्मम हत्या कर दी गई थी। सुशील कुमार के द्वारा सागर धनखड़ के परिवार पर रिश्तेदारों व अन्य माध्यम से फैसले का दबाव बनाया जा रहा है तथा सागर का भाई जो ऑस्ट्रेलिया रहता है उसको भी फोन के माध्यम से दबाव डाला जा रहा है कि अपने परिवार को फैसले के लिए मनाओ वरना तुम्हें भी यहीं वापिस आना है। पंचायत ने मांग करी है कि जो आरोपी अभी फरार चल रहे हैं उनकी जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो तथा मामले को फास्टट्रैक कोर्ट में डालकर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। पंचायत ने फैसला किया की पूरी धनखड़ खाप इस मामले में परिवार के साथ है और जो फैसले का दबाव डाला जा रहा है वह बर्दाश्त नहीं होगा। वरना खाप कड़ा फैसला लेने के लिए बाध्य होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!