खेल

अनुशासनप्रिय भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड की मौजूदगी में धक्का-मुक्की करते MLA लक्ष्मण यादव पूर्व मन्त्री विक्रम ठेकेदार ने तोड़ा अनुशासन, हास्यप्रद बनी तिरंगा यात्रा*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज
,,,,,,,,,,,,,,,,
अनुशासनप्रिय भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड की मौजूदगी में धक्का-मुक्की करते MLA लक्ष्मण यादव पूर्व मन्त्री विक्रम ठेकेदार ने तोड़ा अनुशासन, हास्यप्रद बनी तिरंगा यात्रा*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
रेवाड़ी :- हरियाणा के रेवाड़ी जिले में आयोजित भाजपा की तिरंगा यात्रा में फोटो खिंचवाने के चक्कर में BJP के दो नेता आपस में धक्कामुक्की करते दिखे। दोनों ने एक-दूसरे को पीछे धकेला। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत रविवार को कोसली से भाजपा विधायक लक्ष्मण सिंह यादव की तरफ से पैदल तिरंगा यात्रा निकाली गई थी। इस मौके पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ भी यात्रा में शामिल होने पहुंचे थे। विधायक के कैंप ऑफिस से चलकर यह पैदल यात्रा तमाम बाजार से होते हुए शहीदी स्मारक पर पहुंची। यात्रा में कोसली के पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री विक्रम ठेकेदार भी मौजूद थे। यात्रा जैसे ही शहीद स्मारक पर पहुंची तो भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़, विधायक लक्ष्मण सिंह यादव शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए खड़े हुए। इसके बाद फोटो खिंचवाने का सिलसिला शुरू हुआ। उसी वक्त पूर्व मंत्री विक्रम ठेकेदार की कोहनी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव के सामने आ गई। विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने झुंझलाकर एक बार तो अपने हाथ से कोहनी नीचे की और फिर पूर्व मंत्री को धकेलते हुए उनके सामने आकर खड़े हो गए। पूर्व मंत्री विकम ठेकेदार ने भी विधायक लछमण को धकलते की कोशिश की। दोनों सीनियर नेताओं के अनुशासन तोड़ने पर मौजूद अनुशासन प्रिय भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ असहज हो गए। क्योकि पहले ऐसे वाक्य कांग्रेस में मशहूर थे। शहीदों को नमन करने के लिए रखा गया तिरंगा प्रोग्राम हास्य का शिकार हो गया। बड़ी बात यह है कि नेताओं का इस तरह फोटो खिंचवाने की होड़ में एक-दूसरे को धकेलना कैमरे में कैद हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!