पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा बोले विधानसभा सत्र में हम भाजपा की भ्रष्ट सरकार को घेरने का काम करेंगे*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा बोले विधानसभा सत्र में हम भाजपा की भ्रष्ट सरकार को घेरने का काम करेंगे*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- गत दिवस हरियाणा कांग्रेस विधायक दल की मीटिंग चंडीगढ़ स्थित पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा के आवास पर हुई। मीटिंग में 8 अगस्त से शुरू हो रहे मानसून सत्र को लेकर रणनीति बनाई गई। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि 5 अगस्त को महंगाई को लेकर सभी विधायक और कार्यकर्ता गर्वनर हाउस पर प्रदर्शन करेंगे।
मानसून सत्र में कॉलिग अटेंशन मोशन में ओलड ऐज पेंशन, जलभराव, मुआवजे, बेरोजगारी, माइनिंग, डिस्कशन पर अग्निनपथ, नॉन यूटिलाइजेशन ऑफ पंचायत फंड, ड्रग्स, रिलीजन कॉमन लैंड , पंजाब विश्वविद्यालय से हरियाणा मिलने वाले शेयर जैसे मुद्दे उठाए जाएंगे। आएंगे। हम भ्रष्ट सरकार को घेरने का काम करेंगे। हुड्डा ने कहा कि हम चाहेंगे सेशन लंबा चले। अब तक सरकार का रवैया रहा है कि हाथ लगाओं और भागो। सदन के लिए कम से 15 दिन चाहिए। हुड्डा ने कहा कि पिछले साल का मुआवजा नहीं दिया। प्रदेश में जलभराव की समस्या का समाधान नहीं कर पाई। हुड्डा ने कहा कि शहरों में सीवरेज साफ नहीं करवाएंगे। कुलदीप बिश्नोई के इस्तीफे पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि उसे पहले दे देना चाहिए था, जिस दिन भाजपा के उम्मीदवार या उसके समर्थक को वोट दी थी, उसी दिन दे देना चाहिए। कांग्रेस उप चुनाव के लिए तैयार है। हुड्डा के बिना नाम लिए कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता के बयान की तारीफ करता हूं, जिसने कहा कि भाजपा में आने से पार्टी को कोई फायदा नहीं होगा। कांग्रेस के जाने से कांग्रेस को नुकसान नहीं होगा।