रोहतक सांसद डॉ अरविंद शर्मा के उग्र तेवरों का कारण खट्टर सरकार रोहतक के पहरावर में गौड संस्था की जमीन को वापस करने को तैयार, सांसद ने कहा मेरा मुख्यमंत्री के साथ नही कोई मनमुटाव*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
रोहतक सांसद डॉ अरविंद शर्मा के उग्र तेवरों का कारण खट्टर सरकार रोहतक के पहरावर में गौड संस्था की जमीन को वापस करने को तैयार, सांसद ने कहा CM के साथ नही कोई मनमुटाव*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
रोहतक ;- सांसद अरविंद शर्मा ने जारी विज्ञप्ति में कहा पहरावर गांव में गौड़ संस्था की जमीन को लेकर आमने-सामने हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और रोहतक के सांसद अरविंद शर्मा के बीच बीजेपी के हरियाणा प्रभारी की मध्यस्थता के बीच समझौता हुआ। आज रोहतक पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने नगर निगम अधिकारियों के साथ रेस्ट हाउस में मीटिंग की और पहरावथ गांव की जमीन गॉड संस्था को सौंपने का समाधान निकालने कै निर्देश दिए हैं । आज हुई मीटिंग में लगभग संस्था को जमीन देने का रास्ता साफ हो चुका है इस मामले में जल्द ही घोषणा हो सकती है। दूसरी ओर आज ही रोहतक के सांसद डॉ अरविंद शर्मा ने प्रेस को जारी एक बयान में कहा कि उनका और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के बीच कोई भी मनमुटाव नहीं है । पहरावर में संस्था की जमीन को लेकर मांग रखी थी इससे ज्यादा कुछ नहीं है। मैं सरकार के साथ हूं।