करनालचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतरोहतकशिक्षासिरसासोनीपतहरियाणाहिसार

हरियाणा राज्यसभा चुनाव ने बड़ाई खट्टर सरकार की धड़कनें,भाजपा+जजपा विधायक मोहाली रिजॉर्ट में पहुँचे! हुड्डा औऱ खट्टर का राजनीतिक भविष्य तय करेगा राज्यसभा चुनाव*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा राज्यसभा चुनाव ने बड़ाई खट्टर सरकार की धड़कनें,भाजपा+जजपा विधायक मोहाली रिजॉर्ट में पहुँचे! हुड्डा औऱ खट्टर का राजनीतिक भविष्य तय करेगा राज्यसभा चुनाव*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- हरियाणा में दो सीटों के लिए होने वाला राज्यसभा चुनाव रोमांचक होता जा रहा है। कांग्रेस के बाद अब भाजपा-जजपा गठबंधन और 6 निर्दलीय विधायकों को सरकार ने मोहाली के सुख विलास में ठहराने का प्रबंध किया है। आज बुधवार शाम को भाजपा- जजपा विधायक रिजॉर्ट में पहुंचे। उनके साथ सीएम मनोहर लाल, ओपी धनखड़, हरियाणा प्रभारी विनोद तावड़े, राज्यसभा चुनाव प्रभारी शेखावत भी पहुंचे।
कांग्रेस द्वारा अजय माकन की जीत का मजबूती से दावा करने और वोट 31 से ज्यादा होने के कारण अब भाजपा- जजपा को निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा के लिए क्रॉस वोटिंग की चिंता सता रही है। इसलिए विधायकों को पंजाब के अकाली नेता सुखबीर सिंह बादल के सुख विलास में ठहराया गया है।

*सुबह के खबर अनुसार,,,,,,,,,*

हरियाणा राज्यसभा चुनाव बहुत ही रोचक होता जा रहा है। वोटिंग के सिर्फ दो दिन रह गए हैं। यदि भूपेंद्र हुड्डा यह राज्यसभा चुनाव हार गए तो समझो हुड्डा का राजनीतिक काउंटडोन शुरू हो जाएगा जिसका परिणाम आने वाले विधानसभा चुनावों में साफ देखने को मिलेगा। वही दूसरी तरफ गठबंधन सरकार का समर्थित प्रत्याशी कार्तिकेय हार जाता है तो यह खट्टर सरकार के लिए खतरे की घण्टी होगी। यदि कुलदीप बिश्नोई ने कांग्रेस से खिलाफत की तो बलराज कुंडू, अभय चौटाला तथा दादा रामकुमार गौतम राज्यसभा चुनाव के निर्णायक वोट साबित होंगे तथा यह चुनाव अनेको दिग्गज नेताओ के कांटे निकालेगा। परिणाम भले ही कुछ भी हो, मगर भारतीय जनता पार्टी तथा उसके सहयोगी दल अपना ओर से कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते। निर्दलीय विधायकों में से गोपाल कांडा कार्तिकेय शर्मा के समर्थन में पहले ही खुलकर आ चुके हैं। इनके अलावा निर्दलीय विधायकों में अधिकांश विधायकों का समर्थन शर्मा को ही मिल रहा है। इनेलो के अभय चौटाला तथा निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू का झुकाव किस तरफ रहेगा, यह पन्ने अभी तक खुले नहीं है। कार्तिक शर्मा के पास राज्यसभा चुनावों के गणित में आंकड़ा तभी लाभकारी रहेगा जब कांग्रेस में कहीं घुसपैठ हो। कांग्रेस में वोट तोड़े जाए या कुछ विधायक अनुपस्थित रहे। परन्तु ऐसा होना असंभव सा लगता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!