हरियाणा कृषि मंत्री जेपी दलाल 16 मई को लोहारू क्षेत्र में 13 करोड़ की विकास योजनाओं का करेंगे शुभारंभ*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा कृषि मंत्री जेपी दलाल 16 मई को लोहारू क्षेत्र में 13 करोड़ की विकास योजनाओं का करेंगे शुभारंभ*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
भिवानी/लोहारू ;- प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल 16 मई को लोहारू विधानसभा क्षेत्र के गांव शेरपुरा व नकीपुर का दौरा कर 13 करोड़ रुपए की नहरी विकास योजनाओं का शुभारंभ करेंगे।
यह जानकारी देते हुए एसडीएम सुरेश कुमार ने बताया कि कृषि मंत्री जेपी दलाल 16 मई को सिवानी क्षेत्र के गांव शेरपुरा में 13 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली 4 नहरों के रीमॉडलिंग के कार्य का शुभारंभ करेंगे। उन्होंने बताया कि कृषि मंत्री 16 मई को बाद दोपहर 3 बजे क्षेत्र के गांव शेरपुरा से ढाणी मीरान डिस्ट्रीब्यूटर, शेरपुरा डिस्ट्रीब्यूटर, सालेवाला सब माइनर तथा बिडोला माइनर के रीमॉडलिंग के कार्य का शिलान्यास करेंगे। इन नहरों का जीर्णोधार होने से लोहारू तथा तोशाम विधानसभा क्षेत्र के कई गांव लाभान्वित होंगे। किसानों को पर्याप्त मात्रा में सिंचाई के लिए नहरी पानी सुलभ हो सकेगा। उन्होंने बताया कि इससे पहले दोपहर बाद 2 बजे कृषि मंत्री गांव नकीपुर में अशोक कुमार बेरलिया की माता की स्मृति में ग्राम भोज पर आयोजित आंखों के निशुल्क कैंप व जनरल निशुल्क कैंप का शुभारंभ करेंगे। इस कैंप में मरीजों को निशुल्क दवाई वितरित की जाएंगी। कृषि मंत्री जेपी दलाल इस मौके पर लोगों की समस्याएं सुनेंगे और विभिन्न विभागों के अधिकारी कृषि मंत्री के दौरे के दौरान उपस्थित रहेंगे।