हरियाणा सरकार ने होम गार्ड के चर्चित IGP हेमंत कलसन को तुरंत प्रभाव से किया निलंबित*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा सरकार ने होम गार्ड के चर्चित IGP हेमंत कलसन को तुरंत प्रभाव से किया निलंबित*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- हरियाणा के IG हेमंत कलसन एक बार फिर विवादों में हैं। पिंजौर में एक दुकानदार तलविंदर सिंह से मारपीट के मामले में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। घटना के संज्ञान में आने के बाद हरियाणा सरकार ने होम गार्ड में सेवारत आईजी हेमंत कलसन को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन आदेशों में कहा गया है कि उन्होंने अपने कार्यालय की शक्तियों का दुरूपयोग किया और विभाग की गरिमा को भी ठेस पंहुचाई है। निलंबन के दौरान उनका हैडक्वार्टर हरियाणा के डीजीपी का कार्यालय होगा। पिंजौर के एक दुकानदार तलविंदर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह विकलांग है। वह अपने पिता के साथ करियाने का कारोबार करता है और पानी का टैंकर किराये पर देता है। 12 मई की रात को एक व्यक्ति अपने आप को हेमंत कलसन IG होमगार्ड बता रहा था। वह अपनी गाड़ी में एक लड़की और चालक के साथ आया था, जिसे हम नहीं पहचानते थे। लड़की और हेमंत कलसन शराब के नशे में थे। उन्होंने दुकान में घुसकर तलविंदर के साथ दुर्व्यवहार किया। साथ ही गाली गलौज, मारपीट की और उसकी दुकान में तोड़फोड़ भी की। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद इस मामले में हेमंत कलसन के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने IG कलसन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।