Monday, January 6, 2025
Latest:
करनालचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतहरियाणा

हरियाणा में एंटी टेररिस्ट स्कवाड का गठन:DIG और SP रैंक के अधिकारी करेंगे दस्ते का नेतृत्व*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा में एंटी टेररिस्ट स्कवाड का गठन:DIG और SP रैंक के अधिकारी करेंगे दस्ते का नेतृत्व*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
अंबाला ;- हरियाणा में सुरक्षा की दृष्टि से एंटी टेररिस्ट स्क्वाड का गठन किया जाएगा, जिसमें DIG व SP रैंक के अधिकारियों की नियुक्ति भी होगी। यह अफसर इस दस्ते का संचालन करेंगे। गृह मंत्री अनिल विज ने चंडीगढ़ में गृह विभाग व पुलिस विभाग के अधिकारियों की बैठक ली, जिसमें यह ऐलान किया गया। बैठक में गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा व पुलिस महानिदेशक पीके अग्रवाल भी उपस्थित रहे।
गृह मंत्री ने कहा कि करनाल में आंतकवादी पकड़े गए और मोहाली में इंटेलिजेंस विभाग के मुख्यालय पर रॉकेट से हमला हुआ है। ऐसे में हरियाणा में सुरक्षा को लेकर चौकसी बढ़ाने की आवश्यकता है। हमें आतंकवादियों व असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर लगातार नजर रखते हुए इनके स्लीपर सैल की छानबीन करनी होगी और उनकी कार्यप्रणाली (मॉडस-ऑपरेंडी) पर ध्यान देना होगा। मंत्री विज ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि देश विरोधियों पर लगाम लगाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर भी देश विरोधी वीडियो संदेशों के मूल तक पहुंचना होगा और उसके नेटवर्क को तोड़ना होगा। गृह मंत्री ने कहा कि भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में नाइट विजन सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसके लिए विभिन्न सामाजिक संगठनों व संस्थाओं का सहयोग लिया जाएगा। गृह मंत्री ने पूरे हरियाणा के सरकारी कार्यालयों व भवनों की सुरक्षा को चाक-चौबंद रखने के लिए भी सीसीटीवी कैमरों को दुरुस्त करने व लगाने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!