करनालचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतहरियाणा

पानीपत डीसी सारवान के कुशल प्रशासन के कारण जिले में कम हुआ भ्र्ष्टाचार, प्रशासन में आम आदमी की पूरी तरह होती है सुनवाई*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पानीपत डीसी सारवान के कुशल प्रशासन के कारण जिले में कम हुआ भ्र्ष्टाचार, प्रशासन में आम आदमी की पूरी तरह होती है सुनवाई*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- आज हरियाणा के अनेको जिले में भ्र्ष्टाचार की खबरे जोरो शोरो से आ रही है। पानीपत के साथ लगते जिले में DTP व तहसीलदार द्वारा किये गए भ्रष्टाचार के कारण सरकार की खूब किरकिरी हुई है। वही पानीपत एक ऐसा जिला है जहाँ इस तरह की घटनाएं बहुत कम संख्या में उजागर हुई है। पानीपत के लोगो का ऐसा मानना है जब से सुशील सारवान ने बतौर DC पानीपत का कार्यभार संभाला है तब से आम आदमी की जिले में पूरी तरह सुनवाई होती है। बीते कल चंडीगढ़ में पानीपत के उपायुक्त सुशील सारवान ने सम्पादक राणा ओबराय से सीधी बातचीत में बताया DM को CM से सीधे आदेश मिलते हैं। मुख्यमंत्री मुझे जो भी आदेश देते हैं मैं जिले में उसे पूर्णतया लागू करवाता हूं। श्री गुरु तेगबहादुरजी के 400वां प्रकाश दिवस कार्यक्रम की सफलता के बारे में पूछने पर बताया कि सांसद संजय भाटिया के सहयोग से बहुत दिनों की मेहनत करने के बाद यह पवित्र कार्यक्रम सफल हुआ है। जिसका क्रेडिट जिले के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को जाता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!