करनालचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यहरियाणा

400वें प्रकाशोत्सव पर पानीपत में आयोजित हुआ कार्यक्रम, हरियाणा के सीएम खट्टर व पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा सहित अनेको VVIP ने करी शिरकत, CM, MP व प्रशासन की घोषणाओं के अनुसार श्रद्धालुओं को स्टालों पर नही मिले व्यंजन पदार्थ!*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,
400वें प्रकाशोत्सव पर पानीपत में आयोजित हुआ कार्यक्रम, हरियाणा के सीएम खट्टर व पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा सहित अनेको VVIP ने करी शिरकत, CM, MP व प्रशासन की घोषणाओं के अनुसार श्रद्धालुओं को स्टालों पर नही मिले व्यंजन पदार्थ!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पानीपत ;- हरियाणा के ऐतहासिक पानीपत जिले में हिंद दी चादर श्री गुरु तेग बहादुर जी का प्रकाश उत्सव मनाया गया। पसीएम ने पानीपत की ऐतिहासिक धरती पर आयोजित हुए समागम स्थल का नाम ही गुरु तेग बहादुर के नाम पर करने की घोषणा की।
जिस रास्ते से गुरु ग्रंथ साहिब की पालकी आई, उस रास्ते का नामकरण भी गुरु तेग बहादुर मार्ग रखे जाने का ऐलान किया।
उन्होंने घोषणा करते हुए कहा यमुनानगर में बनने जा रहे सरकारी मेडिकल कॉलेज का नाम भी गुरु तेग बहादुर के नाम पर रखा जाएगा। सीएम ने कहा गुरु तेग बहादुर ने लड़ते वक्त जिन शस्त्रों का प्रयोग किया, उनकी प्रदर्शनी देशभर में लगाई जाएगी। इन शस्त्रों को लेकर जाने वाला वाहन हरियाणा सरकार अपनी ओर से भेंट करेगी। कार्यक्रम में हरियाणा सीएम मनोहर लाल, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, करनाल लोकसभा सांसद संजय भाटिया, पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, खेल मंत्री संदीप सिंह, बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला, नीलोखेड़ी विधायक धर्मपाल, इंद्री विधायक रामकुमार कश्यप, घरौंडा विधायक हरविंदर कल्याण, शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुज्जर, सिरसा सांसद सुनीता दुग्गल व 20 कांग्रेसी विधायक समेत कई नेता पहुंचे। सभी ने गुरु साहिब के दरबार में हाजिरी लगाई और फिर लंगर छका। कई दिनों पूर्व से सीएम मनोहर लाल से लेकर करनाल लोकसभा सांसद संजय भाटिया पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज, ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा से लेकर पानीपत डीसी सुशील सारवान व तमाम प्रशासनिक अधिकारी कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को लेकर तमाम बड़े-बड़े वायदे कर रहे थे।
बार-बार पत्रकार वार्ता कर व अन्य माध्यमों से अटूट लंगर सेवा का गुणगान कर रहे थे। कहा जा रहा था कि सुबह 9 बजे से कार्यक्रम चलने तक कार्यक्रम स्थल पर लगे 40 अलग-अलग स्थानों पर व्यंजन पदार्थों की अटूट लंगर सेवा रहेगी, मगर वास्तविकता इन बातों से बहुत दूर नजर आई।
स्टॉल पर खाने पीने की चीजें खत्म होने पर लोगों में निराशा भी दिखी। महज 2 घंटे के भीतर 40 में से 25 स्टालों पर व्यंजन पदार्थ पूरी तरह खत्म हो चुकी। वहीं जिन स्टालों पर सेवा चल रही है, उन पर नाममात्र ही खाद्य सामग्री बची है। पेय पदार्थों के स्टालों पर सामग्री भरपूर है। हिंद दी चादर’ गुरु तेग बहादुर के प्रकाश उत्सव पर हरियाणा के पानीपत जिले में आयोजित कार्यक्रम प्रारंभ रविवार सुबह 10 बजे से शुरू हुआ। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस फोर्स के साथ 8 ड्रोन पंडाल पर नजर रख रहे। श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो, इसका खास ख्याल रखा गया। पार्किंग से ई-रिक्शा की मदद श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध रही। 25 एकड़ में समागम स्थल में पंडाल बनाए गए। साध संगत के लिए 60 एकड़ में पार्किंग बनाई गई। प्रशासन ने पार्किंग से पंडाल तक आने के लिए रूट मैप तैयार किया। इसमें सेक्टर 13-17 और बरसत रोड से दो एंट्री पॉइंट बनाए गए। समागम स्थल के सामने से वाहनों की एंट्री करवाई। 13-17 यमुना एन्कलेव के सामने से एग्जिट पॉइंट रखा। पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने के बाद लोगों को पैदल चलने की बजाय ई-रिक्शा समागम तक ले गया। पार्किंग स्थल पर लोगों को पीने के पानी की बोतलें उपलब्ध रहीं। पार्किंग से एग्जिट तक साइन बोर्ड लगाए गए हैं। इसके अलावा सुरक्षाकर्मी भी मौजूद रहे। दो पंडालों में एक साथ 5-5 हजार के लंगर की व्यवस्था
प्रकाश पर्व के दाएं और बाएं ओर दो पंडाल बनाए गए हैं। इनमें पांच-पांच हजार लोगों के लिए एक साथ लंगर छकने की व्यवस्था है। इसके अलावा विभिन्न प्रकार के व्यंजनों के लिए संस्थाओं की ओर से 40 स्टॉल लगाए गए। इनमें लगभग हर प्रकार की मिठाई तैयार करवाई जा रही है। इसके लिए पेयजल पदार्थों में शरबत से लेकर गन्ने के जूस तक का प्रबंध किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!