करनालचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतहरियाणा

नेता प्रतिपक्ष हुड्डा की अध्यक्षता में दिल्ली में हुई विधायक दल की मीटिंग, सभी ने एक सुर में कहा, हरियाणा के अधिकारों की खातिर राज्यपाल से लेकर राष्ट्रपति तक करेंगे मुलाकात*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
नेता प्रतिपक्ष हुड्डा की अध्यक्षता में दिल्ली में हुई विधायक दल की मीटिंग, सभी ने एक सुर में कहा, हरियाणा के अधिकारों की खातिर राज्यपाल से लेकर राष्ट्रपति तक करेंगे मुलाकात*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
दिल्ली ;- हरियाणा विधानसभा के विशेष सत्र को लेकर कांग्रेस विधायक दल की मीटिंग दिल्ली में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्‌डा की अध्यक्षता में हुई। मीटिंग में कांग्रेस के करीब 26 विधायक मौजूद हैं। बैठक में पंजाब सरकार द्वारा विधानसभा में चंडीगढ़ को लेकर पास किए प्रस्ताव पर कड़ी आपत्ति जताई गई। विधायक दल ने एकमत से कहा कि चंडीगढ़ हरियाणा की राजधानी थी, है और रहेगी। प्रदेश के अधिकारों का संरक्षण करने के लिए राज्यपाल से लेकर राष्ट्रपति तक से मुलाकात की जाएगी। साथ ही एक बार फिर प्रधानमंत्री से मिलने का समय भी मांगा जाएगा।
बैठक के बाद भूपेंद्र हुड्डा ने पत्रकारों को जानकारी दी कि पंजाब के साथ हरियाणा के तीन मसलों को लेकर विवाद है। पहला एसवाईएल का पानी, दूसरा हिंदी भाषी क्षेत्र और तीसरा राजधानी। हमारी प्राथमिकता है कि सबसे पहले सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मुताबिक हरियाणा को एसवाईएल का पानी मिले। उसके बाद बाकी मसलों पर भी बातचीत हो। हुड्डा ने कहा कि विधायक दल की बैठक में भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (बीबीएमबी) में हरियाणा और पंजाब की स्थायी सदस्यता खत्म किए जाने का भी विरोध किया। भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड में पहले सदस्य (पावर) पंजाब से और सदस्य (सिंचाई) हरियाणा से होते थे। संशोधित नियम में यह अनिवार्यता खत्म कर दी गई है। संशोधित नियमों के मुताबिक अब सदस्य किसी भी राज्य से हो सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो बोर्ड में हरियाणा के हित सुरक्षित नहीं रह पाएंगे। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हरियाणा विधानसभा के विशेष सत्र में प्रदेश हित में जो भी प्रस्ताव लाया जाएगा, कांग्रेस उसका पुरजोर तरीके से समर्थन करेगी। लेकिन, अगर कहीं भी हरियाणा का अहित दिखाई दिया तो उस पर विरोध भी दर्ज करवाया जाएगा। पंजाब सरकार ने विधानसभा में जो प्रस्ताव पास किया है वह हरियाणा के अधिकारों के विरुद्ध है और पूर्णतया असंवैधानिक है। हुड्डा ने इसे राजनीतिक जुमला करार दिया है। उनका कहना है कि प्रदेश हित में अगर कोई भी कुर्बानी देनी पड़ी तो वो उसके लिए तैयार हैं। सिर्फ राजनीतिक दल ही नहीं बल्कि हर हरियाणवी इस मसले पर एकजुट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!