Sunday, September 22, 2024
Latest:
करनालखेलचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतरेवाड़ीरोहतकसिरसासोनीपतहरियाणाहिसार

कांग्रेस संगठन मामले में बदल गए EX CM भूपेंद्र हुड्डा के सुर, कहा हम सब मिलकर पार्टी को करेंगे मजबूत, संगठन में बदलाव की चर्चाओं पर लगा विराम*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
कांग्रेस संगठन मामले में बदल गए EX CM भूपेंद्र हुड्डा के सुर, कहा हम सब मिलकर पार्टी को करेंगे मजबूत, संगठन में बदलाव की चर्चाओं पर लगा विराम*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- हरियाणा में टुकड़े में बंटी कांग्रेस पार्टी में कुछ नया सुनने औऱ देखने को मिला है। जो नेता एक दुसरे की मीटिंग में जाना पसंद नही करते थे। आज सभी वही नेता संगठन को मजबूत करने की बात करते हैं। पूर्व सीएम हुड्डा का यह कहना पार्टी में मतभेद हो सकते हैं मनभेद नही। हुड्डा का यह कहना कि मिलकर कांग्रेस को मजबूत करेंगे। लगता है राहुल से मुलाकात का कुछ प्रभाव पड़ा है। हरियाणा कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की राहुल गांधी के साथ 12 तुगलक लेन स्थित आवास पर बैठक हुई। इस बैठक में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा, हरियाणा प्रभारी विवेक बंसल, प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला, दीपेंद्र हुड्‌डा, कैप्टन अजय यादव, किरण चौधरी, कुलदीप बिश्नोई आदि शामिल हुए। राहुल गांधी ने सामूहिक मीटिंग के बाद अलग अलग नेताओं के साथ बातचीत भी की। हालांकि मीटिंग के बाद संगठन में बदलाव की चर्चाओं पर विराम लग गया। मीटिंग खत्म होने के बाद हरियाणा प्रभारी विवेक बंसल ने बताया कि हमारा लक्ष्य पार्टी को संगठित करना है। हम लोग सड़क पर उतरेंगे। हम सब लोग मजबूती से भाजपा की विफलता को लेकर आंदोलन करेंगे। छोटे मोटे मतभेद दूर करके सामूहिक रुप से लेकर आगे बढ़ेगे। संगठन आगे बढ़ाने पर बात हुई है बदलाव पर कोई बात नहीं हुई। चर्चाओं पर कोई टिप्पणी नहीं करनी। उन्होंने कहा कि शहरी निकाय चुनाव मजबूती के साथ लड़े जाएंगे। इसके लिए पर्यवेक्षक बनाए जाएंगे। कुमारी सैलजा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हम सब मिलजुल कर जनता के बीच काम करेंगे। राहुल ने सबकी बात को ध्यान से सुना। पूर्व सीएम हुड्‌डा ने कहा कि पार्टी में मतभेद हो सकते हैं, लेकिन मनभेद नहीं है। संगठन में बदलाव को लेकर कोई चर्चा नहीं है। हम सब मिलकर पार्टी को मजबूत करेंगे और चुनाव लड़ेंगे। कुछ दिनों पहले जी 23 के नेताओं की मीटिंग हुई थी। इस मीटिंग में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा भी थे। मीटिंग के बाद उनकी मुलाकात राहुल गांधी से हुई। जिसके बाद कयास लगाए जाने लगे कि हरियाणा में संगठन में बदलाव किया जा सकता है। पार्टी की कमान दीपेंद्र हुड्‌डा को दी जा सकती है। परंतु इन चर्चाओं को शुक्रवार की मीटिंग के बाद मानो सा विराम लग गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!