Sunday, December 22, 2024
Latest:
करनालगुड़गाँवचंडीगढ़देश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतहरियाणा

जनता ने किया विधायक जरावता का जोरदार अभिनन्दन, कवि सम्मेलन में कार्यकर्ताओं ने 4 राज्यो में मिली सफलता का उठाया लुत्फ*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
जनता ने किया विधायक जरावता का जोरदार अभिनन्दन, कवि सम्मेलन में कार्यकर्ताओं ने 4 राज्यो में मिली सफलता का उठाया लुत्फ*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
गुरुग्राम ;- होली मिलन समारोह एवं जरावता के नागरिक अभिनंदन पर आयोजित कवि सम्मेलन में चार राज्यों मे भारतीय जनता पार्टी की जीत ने लगाए चार चांद। पटौदी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने आज गणपति वाटिका पटौदी में विधायक सत्यप्रकाश जरावता द्वारा इलाके की आवाज विधानसभा में उठाने के लिए धन्यवाद व अभिनंदन समारोह और होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पटौदी विधानसभा क्षेत्र के सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और एक दूसरे को रंग लगाकर होली के त्यौहार का आनंद लिया। कार्यक्रम में मनोरंजन के लिए कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें महेंद्र कुमार शर्मा, मास्टर महेंद्र सिंह, आलोक भांडोरिया जी, यशदीप यस, नमिता नमन,हास्य कवि हलचल हरियाणवी ने भाग लिया व अपनी कविता से कार्यक्रम में आए हुए। सभी व्यक्तियों का मनोरंजन किया। इस मौके पर जरावता ने सभी कार्यकर्ताओं को होली की शुभकामनाएं दी व जीवन में आगे बढ़ने का संदेश दिया। और चार राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की जीत की सभी को बधाई दी। कार्यक्रम में गुरुग्राम से जीएल शर्मा भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष, सुरेंद्र गहलोत जिला उपाध्यक्ष बीजेपी गुरुग्राम व कई बीजेपी कार्यकर्ता शामिल हुए। अंत में विधायक ने सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया। इसी कड़ी में पैरा विश्व तीरंदाजी महिला चैंपियनशिप में पहला सिल्वर मेडल जीतने वाली पूजा नारा को सम्मानित करने के लिए गांव लोकरी में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विधायक सत्यप्रकाश जरावता ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की और सिल्वर मेडल जीतने वाली पूजा नारा को बधाई दी व उनका हौसला बढ़ाया। इस मौके पर सभी ग्रामवासियों द्वारा विधायक सत्यप्रकाश जरावता का पगड़ी पहनाके मान सम्मान किया गया। इस मौके पर सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष सरपंच सुंदरलाल, देवेंद्र यादव मंडल अध्यक्ष मानेसर, कृष्ण यादव मंडल अध्यक्ष पटौदी, चंद्रभान सहगल चेयरमैन नगर पालिका पटौदी , पहलवान शमशेर छिल्लर, प्रदीप जैलदार, दयाराम चेयरमैन, प्रदीप सरपंच नौरंगपुर, सत्य प्रकाश सरपंच नानू खुर्द, शशि प्रधान सेक्टर 1, मानेसर, प्रवीण यादव अध्यक्ष युवा मोर्चा मानेसर, रमेश पूर्व सरपंच कासन, विनोद चौहान एडवोकेट कासन, सत्यदेव सरपंच कासन, पंकज शील सरपंच लोकरा, दयाराम मिलकपुर, रामनिवास दौलताबाद कुणी, दयाराम डाबोदा, मनोज नाहरपुर, नीरज मोस्त्रा संयोजक पंचायती राज, संजय यादव एमडी फिल्मी स्टेट, अजय कादयान, श्रीभगवान यादव आरडब्ल्यूए सेक्टर 1, धर्मवीर यादव सेक्टर 1, और विधानसभा सभा के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!