Thursday, August 15, 2024
Latest:
करनालचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतहरियाणा

रणदीप सुरजेवाला ने जारी बयान में कहा हर मुश्किल वक्त में मुँह फेर लेना और चुप्पी साध लेना ही मोदी-खट्टर सरकार की आदत*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
रणदीप सुरजेवाला ने जारी बयान में कहा हर मुश्किल वक्त में मुँह फेर लेना और चुप्पी साध लेना ही मोदी-खट्टर सरकार की आदत*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ ;- हमारे 20,000 भारतीय युवा #Ukraine में भय, आशंका और जीवन पर ख़तरे की स्थिति से जूझने को मजबूर हैं, जिनमें 2,000 युवा-युवती हरियाणवी हैं। पर खट्टर साहेब द्वारा उन्हें वापस लाना तो दूर, आज तक मेरे पत्र दिनांक 17/2/2022 तक का जबाब देना भी ज़रूरी नहीं समझा। समय रहते उन्हें सकुशल लाने का इंतजाम क्यों नहीं किया ? क्या यही ‘आत्मनिर्भर’ मिशन है ? सच तो यह है कि भाजपा सरकार अभी चुनाव लड़ने में व्यस्त है ? प्रधानमंत्री जी व मुख्य मंत्री जी, यूक्रेन में फंसे आप सभी का ख़याल करने की बजाय चुनावी रैलियों में हवा भर रहे हैं।
मग़र हम देशवासी व हरियाणावासी आप सभी की सकुशलता के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।
खट्टर-मोदी सरकार अब तो जागो, 20,000 भारतीय युवाओं को वापस लाने के लिए स्पेशल फ़्लाइट का इंतज़ाम करो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!