Friday, September 20, 2024
Latest:
करनालचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतहरियाणा

पूर्व सीएम हुड्डा ने कहा खट्टर सरकार ने आंगनबाड़ी वर्करों की मांगे नहीं मानी तो हमारी सरकार बनने पर पूरी करेंगे वर्कर्स की मांग*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पूर्व सीएम हुड्डा ने कहा खट्टर सरकार ने आंगनबाड़ी वर्करों की मांगे नहीं मानी तो हमारी सरकार बनने पर पूरी करेंगे वर्कर्स की मांग*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ ;- बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ का नारा देने वाली बीजेपी सरकार के राज में बेटियां सड़कों पर संघर्ष करने के लिए मजबूर हैं। लेकिन सरकार उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रही है। प्रदेश की 52,000 आंगनवाड़ी वर्कर्स की अनदेखी बीजेपी-जेजेपी सरकार की बेटियों के प्रति नकारात्मक सोच का जीता जागता उदाहरण है। ये कहना है पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का। हुड्डा ने कहा कि आंगनवाड़ी वर्कर्स पिछले 70 दिन से हड़ताल पर हैं और अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र करनाल में डेरा डाले हुए हैं।
खुदरा महंगाई के ताजा आंकड़ों का जिक्र करते हुए कि हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में महंगाई लगातार नये रिकॉर्ड स्थापित कर रही है। बेहद कम मानदेय में किसी तरह गुजर-बसर करने वाली आंगनवाड़ी वर्कर्स को घर चलाना मुश्किल हो गया है। बावजूद इसके सरकार मानदेय में बढ़ोत्तरी की मांग मानने को तैयार नहीं है। महिला कर्मियों का कहना है कि प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री द्वारा 10 सितंबर, 2018 को वर्कर्स के मानदेय में 1500 रुपये और हेल्पर्स के लिए 750 रुपये की बढ़ोतरी के ऐलान को लागू नहीं कर रही है। इसी तरह खुद मुख्यमंत्री ने मार्च 2018 में कुशल-अकुशल वर्कर्स का मानदेय तय कर उसे महंगाई भत्ते से जोड़ा था, उसको भी लागू करने से मौजूदा सरकार पीछे हट गई है। स्वीकार करने के बावजूद सरकार 3 लाख रुपये के एक्सग्रेशिया को लागू करने के लिए तैयार नहीं है। ऐसे में लोगों का विश्वास सरकार पर से ख़त्म होता जा रहा है क्योंकि ये सरकार अपनी ही कही बात से साफ़ मुकर जा रही है।
हुड्डा ने कहा कि आंदोलन को दबाने के लिए प्रदेश सरकार तानाशाही रवैया अपनाए हुए है। उसने सैकड़ों वर्कर्स और हेल्पर्स की सेवाएं समाप्त कर उनके खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज कर दिए हैं। जायज मांगों को लेकर लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन कर रही महिला कर्मियों के विरुद्ध सरकार अलोकतांत्रिक हथकंडे अपना रही है। लेकिन कांग्रेस हर हाल में मजबूती के साथ आंगनवाड़ी वर्कर्स के साथ खड़ी है। उनकी मांग को आने वाले विधानसभा सत्र में पुरजोर तरीके से उठाया जाएगा। अगर इस सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानी तो भविष्य में कांग्रेस सरकार बनने पर आंगनवाड़ी वर्कर्स की मांगों को पूरा किया जाएगा। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने महंगाई के ताजा आंकड़ों पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उनका कहना है कि एक बार फिर बेरोजगारी के साथ महंगाई में भी हरियाणा ने टॉप किया है। ऐसा लगता है कि नकारात्मक उपलब्धियां हासिल करना बीजेपी-जेजेपी सरकार की आदत बन गई है। प्रदेश में महंगाई दर 6.64% से बढ़कर 7.23% हो गई है, जो पूरे देश में सबसे ज्यादा है। किसान, व्यापारी, मजदूर, कर्मचारी और गरीब समेत प्रदेश के हर वर्ग पर महंगाई की भारी मार पड़ रही है। यही वजह है कि आज प्रदेश का हर वर्ग सड़कों पर उतर आंदोलन करने के लिए मजबूर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!