करनालचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यहरियाणा

हरियाणा पुलिस में बड़ा फेरबदल, देर रात 15 आईपीएस का तबादला, कला रामचंद्रन गुरुग्राम की पुलिस आयुक्त नियुक्त*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा पुलिस में बड़ा फेरबदल, देर रात 15 आईपीएस का तबादला, कला रामचंद्रन गुरुग्राम की पुलिस आयुक्त नियुक्त*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ ;- विजिलेंस की एडीजीपी कला रामचंद्रन को गुरुग्राम की पुलिस आयुक्त लगाया है। गुरुग्राम के पुलिस आयुक्त केके राव को आईजीपी भौंडसी लगाया है। साथ ही 50 लाख रुपये की रिशवत के आरोपों से घिरे डीआईजी और हिसार के एसपी बलवान सिंह राणा को गुरुग्राम में विजिलेंस ब्यूरो में तैनात किया गया है। इनके स्थान पर कैथल के एसपी लोकेंद्र सिंह हिसार के नए एसपी होंगे, जबकि मकसूद अहमद कैथल के नए एसपी होंगे। देर रात जारी आदेश के अनुसार, करनाल की आईजी ममता सिंह अब रोहतक रेंज की आईजी होंगी। सतेंद्र कुमार को करनाल का आईजी लगाया गया है। बी सतीश बालन को एसटीएफ के आईजी के साथ साथ जेल आईजी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। शशांक आनंद को डीआईजी सीआईडी के साथ डीआईजी आर एंड सी का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। डॉ. अरुण सिंह को डीआईजी एसटीएफ लगाया गया है। डीआईजी नाजनीन भसीन को डीआईजी वुमेन सेफ्टी पंचकूला नियुक्त किया है। एसपी विजिलेंस अभिषेक जोरवाल को राज्यपाल का एडीसी, वीरेंद्र कुमार को डीसीपी ईस्ट गुरुग्राम, सुनील कुमार को एचपीए मधुबन के एसपी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। विजिलेंस के एसपी हिमांशु गर्ग को आईटी सेल का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!