हिंदवी संस्था द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन में मुख्य अतिथि हरियाणा साहित्य अकेडमी के वाईस चेयरमैन राणा ओबराय ने किताब का किया विमोचन किया एवं कवियों को किया सम्मानित।
राजेश ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज़,
,,,,,,,,
हिंदवी संस्था द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन में मुख्य अतिथि हरियाणा साहित्य अकेडमी के वाईस चेयरमैन
राणा ओबराय ने किताब का किया विमोचन एवं कवियों को किया सम्मानित।
,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- साहित्यिक हिंदवी संस्था चंडीगढ़ ने सेक्टर 10 के आर्ट एवं म्युज़ियम के सभागार मे कवि सम्मेलन का आयोजन किया। जिसमे हरियाणा साहित्य अकेडमी हरियाणा सरकार के वाईस चेयरमैन राणा ओबराय मुख्यातिथि थे। कार्यक्रम मे पहुचने पर आयोजको ने मुख्यातिथि राणा ओबराय को बुके देकर गर्मजोशी से उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम शुरू होने से पहले राणा ओबराय ने ‘कौन हो तुम’ नामक किताब का विमोचन किया और उसके बाद एक से बढ़कर एक कवियों ने अपनी नज्म,शायरी और कविताओं की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम मे मुख्यातिथि राणा ओबराय ने बोलते हुए कहा हरियाणा साहित्य अकेडमी समय समय पर साहित्य संस्थाओं की मदद करती रही है और आगे भी करती रहेगी। कार्यक्रम के अंत मे राणा ओबराय ने सभी कवियों, शायरो और गजल गायको को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।