पंजाब कांग्रेस CM पद की रेस में चरनजीत चन्नी ने नवजोत सिद्दू को पछाड़ा!*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पंजाब कांग्रेस CM पद की रेस में चरनजीत चन्नी ने नवजोत सिद्दू को पछाड़ा!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ ;- पंजाब विधानसभा चुनाव सिर पर है लेकिन कांग्रेस पार्टी अभी तक CM पद को लेकर कोई फैंसला नही कर पाई है। क्योंकि सीएम चन्नी औऱ सिद्दू की खींचतान जग- जाहिर है। पंजाब कांग्रेस में सीएम पद उम्मीदवार के लिए जोर लगा रहे चरणजीत चन्नी और नवजोत सिद्धू में अब चन्नी का पलड़ा भारी होने लगा है। कांग्रेस की तरफ से मौजूदा सीएम चन्नी को उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों में सूची में शामिल किया गया है। वहीं पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू का नाम इस लिस्ट में शामिल नहीं है। उत्तराखंड में प्रचार के लिए कांग्रेस की स्टार कैंपेनर लिस्ट में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और पूर्व पीएम डॉक्टर मनमोहन सिंह समेत 30 नेताओं के नाम शामिल हैं। सीएम चन्नी को दो जगह से विधानसभा चुनाव लड़वाने के फैसले के बाद से राजनीतिक हलकों में ये चर्चा तेज हो गई थी कि कांग्रेस चुनाव में चरणजीत चन्नी को अगला सीएम प्रोजेक्ट करेगी। इस पद के लिए सिद्धू लगातार मांग कर रहे हैं। अब स्टार प्रचारकों की लिस्ट से नाम गायब होने को भी सिद्धू के लिए झटका माना जा रहा है। सिद्धू कैप्टन अमरिंदर सिंह के सीएम पद छोड़ने के बाद से सीएम बनना चाह रहे थे। लेकिन कांग्रेस की तरफ से चरणजीत चन्नी को सीएम बनाने के बाद से सिद्धू गाहे बगाहे अपनी मायूसी जाहिर कर देते हैं। हालांकि वे कई बार चन्नी सरकार पर हमलावर भी हो चुके हैं लेकिन हर बार उन्हें आलाकमान की तरफ से नजरंदाज किया जा रहा है। नवजोत सिद्धू पिछले कुछ दिनों से लगातार विवादों में घिर रहे हैं। 1988 में पटियाला रोडरेज में गैर इरादतन हत्या के मामले में उनके खिलाफ गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। वहीं कुछ दिन पहले उनकी एनआरआई बहन सुमन तूर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सिद्धू पर उनकी मां की देखभाल न करने का आरोप लगाया था। हालांकि सिद्धू ने इस विवाद पर कहा था कि घटिया राजनीति के लिए वे अपनी मां को कब्र से निकालकर नहीं लाएंगे।