हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने 2021 के आखिरी तीन महीनों में लगभग 88 भर्तियों में पकड़ी धांधली*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने 2021 के आखिरी तीन महीनों में लगभग 88 भर्तियों में पकड़ी धांधली*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ ;- हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने साल 2021 के आखिरी तीन महीनों में करीब 88 भर्तियों में धांधली पकड़ी है। उम्मीदवार कभी आर्थिक सामाजिक आधार पर मिलने वालों अंकों में धोखाधड़ी कर रहे हैं तो कभी उम्मीदवार की जगह पर दूसरे उम्मीदवार परीक्षा देते पकड़े जा रहे हैं। गड़बड़ी मिलने के कारण ही अभी तक भर्ती प्रकिया सिरे नहीं चढ़ पाई। आयोग ने पिछले तीन महीने में पुलिस इंस्पेक्टर, पुरुष कॉन्स्टेबल सहित करीब 88 अलग-अलग विभागों में चल रही भर्ती में धांधली का प्रयास करने के मामले पकड़े हैं। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने 400 सब इंस्पेक्टर व 65 महिला सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे थे। सामाजिक आर्थिक आधार पर 5 प्रतिशत अंक के लिए करीब 360 उम्मीदवारों ने शपथ पत्र दिए थे कि उनके परिवारों में सरकारी नौकरी नहीं है। साथ ही जिनके परिवार में बच्चे के पिता की मौत 15 वर्ष से पहले हो गई थी, उन्हें भी 5 प्रतिशत अंक का लाभ मिलना था। कुल 50 उम्मीदवारों के शपथ पत्र देकर इन अंकों का लाभ लिया और मेरिट में चयनित हो गए। लेकिन आयोग ने अपनी जांच में इन्हें झूठा पाया। इसके बाद 50 उम्मीदवारों को प्रकिया से बाहर कर दिया गया और 465 उम्मीदवारों की जांच चीफ सेक्रेटरी ने जिलों के डीसी से करवाई। अब रिपोर्ट का मिलान किया जा रहा है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने 86 अलग-अलग विभागों में खाली पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे थे। सामाजिक आर्थिक आधार पर 5 अंक प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों ने झूठे शपथ पत्र दे दिए। आयोग ने 27 दिसंबर से 31 दिसंबर तक शपथ पत्र वापस लेने का एक मौका दिया। अब तक 760 से ज्यादा उम्मीदवार अपने शपथ पत्र वापस ले चुके हैं। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी का कहना है कि उम्मीदवार अब भी कार्यालय में आकर शपथ पत्र वापस ले रहे हैं।
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने पंचकूला पुलिस को 5500 कांस्टेबल की भर्ती प्रकिया में संदिग्ध पाए गए लोगों की सूची सौंपी है। इन युवाओं को 3 जनवरी से लेकर 20 जनवरी तक चलने वाली स्क्रूटिंग के दौरान पकड़ा गया। कुछ ने स्वीकार कर लिया कि हमनें पेपर ही नहीं दिया था। अब 102 उम्मीदवार हैं, जिन्हें हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने भर्ती प्रकिया से बाहर कर दिया और पुलिस को इस मामले की जांच सौंप दी है।