हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मन्त्री ओमप्रकाश यादव ने कहा हमारी सरकार पूरे प्रदेश में कर रही है बराबर विकास*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मन्त्री ओमप्रकाश यादव ने कहा हमारी सरकार पूरे प्रदेश में कर रही है बराबर विकास*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
नारनौल ;- हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने सोमवार देर सायं शहर के हाउसिग बोर्ड में लोगों की बिजली, पानी व अन्य मूलभूत समस्याएं सुनीं। इस मौके पर मंत्री ओमप्रकाश यादव के सामने कालोनी वासियों ने स्ट्रीट लाइट, सीवरेज समस्या व पानी की समस्या रखी। जिस पर मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देकर तुरंत हाउसिग बोर्ड की लोगों की समस्याएं दूर करने के आदेश दिए। इस अवसर पर मंत्री ओमप्रकाश यादव ने कहा कि भाजपा शासनकाल में चारों और विकास के नए आयाम स्थापित हुए हैं। एक तरफ जहां प्रदेश के युवाओं को योग्यता के आधार पर रोजगार दिया जा रहा है। वहीं कांग्रेस शासनकाल में भाई व भतीजावाद रोजगार में हावी था। पानी का समान बंटवारा किया जा रहा है। जिसके तहत महेंद्रगढ़ जिले की नहरों में भरपूर मात्रा में सिचाई का पानी पहुंच रहा है। इसका फायदा किसानों को हो रहा है। तीन-तीन नेशनल हाईवे नारनौल विधानसभा क्षेत्र से गुजरे। उन्होंने कहा कि भाजपा शासनकाल में पूरे प्रदेश में समान विकास हो रहा है। भाजपा शासनकाल में अनेक ऐसी योजनाएं बनाई गई जिनका लाभ अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को मिल रहा है। इस मौके पर हाउसिग बोर्ड में पहुंचने पर लोगों ने मंत्री ओम प्रकाश यादव का फूल मालाओं और पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर सुमेर चेयरमैन व नवल ठेकेदार सहित अनेकों ग्रामीण मौजूद थे।