बावल विधानसभा में आयोजित लड़खड़ाती प्रगति रैली की कोसली विधानसभा क्षेत्र के लोगो ने बचा ली साख? अन्यथा रैली हो जाती फ्लॉप?*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
बावल विधानसभा में आयोजित लड़खड़ाती प्रगति रैली की कोसली विधानसभा क्षेत्र के लोगो ने बचा ली साख? अन्यथा रैली हो जाती फ्लॉप?*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगड़/रेवाड़ी ;- हरियाणा के कैबिनेट मन्त्री डॉ बनवारीलाल द्वारा बावल में आयोजित प्रगति रैली में स्तिथि उस समय हास्यप्रद हो गयी जब मात्र 12 सौ कुर्सियो भी नही भरी गयी? यह भी सच है मुख्यमंत्री की रैली में लगभग 5 सौ जवान डयूटी पर तैनात रहते हैं। शायद इसलिए कुर्सियां भरी भरी सी लगी? निजी सुत्रो के अनुसार रैली में कम जनता के आने के कारण मुख्यमंत्री खट्टर ने साथ लगते विधानसभा क्षेत्र के विधायक को भीड़ इकट्ठी करने के लिए कहा। इसी कारण कोसली विधानसभा की बड़ी संख्या में जनता बावल में आयोजित कार्यक्रम में पहुची और तब जाकर डॉ बनवारीलाल द्वारा आयोजित भाजपा की रैली की साख बची? अन्यथा रैली फ्लॉप हो सकती थी? सबसे बड़ी हैरान करने वाली बात यह है कि रैली की साख बचाने वाले व रैली में पहुचने वाले एक मात्र विधायक को मुख्यमंत्री के सामने बोलकर अपनी मांगों को रखने के लिए समय भी नही दिया गया? क्या यह सही निर्णय था, शायद नही? लाखो लोगो द्वारा चयनित विधायक जब अपने क्षेत्र के लोगो की मांग मुख्यमंत्री के समक्ष नही रख सकता तो सम्भवतः वह विधायक खुश नही होगा? इसलिए इस गम्भीर गलती पर मुख्यमंत्री औऱ पार्टी प्रदेशाध्यक्ष को संज्ञान लेना चाहिए कि भविष्य में किसी रैली में अन्य विधायक का साथ सम्मान घटाने वाला व्यवहार न हो सके?