हरियाणा मंत्रिमंडल में शीघ्र फेरबदल की चर्चाओं ने फिर पकड़ा जोर! जेजेपी बीजेपी के विधायकों का टूटता जा रहा सब्र?
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा मंत्रिमंडल में शीघ्र फेरबदल की चर्चाओं ने फिर पकड़ा जोर!जेजेपी बीजेपी के विधायकों का टूटता जा रहा सब्र?
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगड़ ;- थोड़े समय के अंतराल पर हरियाणा में मंत्रिमंडल फेरबदल की खबरे उड़ती रहती है। इस बार फिर हरियाणा मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चाओ ने जोर पकड लिया है। चर्चाओं की माने तो यह कहा जा रहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार कुछ ही दिनों में हो सकता है। अब देखते हैं कि चर्चा हकीकत में बदलती हैं या पहले की तरह हवा हवाई हो जाती है। ऐलनाबाद उपचुनाव से पहले मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा था दिवाली के नजदीक मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे। दीवाली के आसपास सीएम की प्रेसवार्ता में जब पत्रकारो द्वारा उनसे विस्तार बारे पूछा गया तो सीएम खट्टर ने कहा था मंत्रिमंडल विस्तार तो होना ही है जब करेंगे तो आप पत्रकारों को सूचना दे दी जाएगी। शायद अब मंत्रिमंडल विस्तार हो ही जाए! क्योंकि जेजेपी बीजेपी के विधायकों का सब्र टूटता जा रहा है। क्योंकि बीजेपी और जेजेपी कि सरकार को बने 2 वर्ष हो गए हैं और जो मन्त्री बनने की लाइन में है वह अधीर हो चुके हैं। इसलिए शायद आज हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक के बाद सीएम खट्टर मंत्रिमंडल फेरबदल करने को लेकर गम्भीर हो सकते हैं औऱ इच्छावान विधायको की लॉटरी निकल सकती है?