नीलोखेड़ी MLA धर्मपाल गोंदर के अथक प्रयास से निसिंग में बनेगा नया खंड कार्यलय, MLA ने जनता की 45 वर्षों पुरानी मांग पूरी करने पर सीएम व डिप्टी सीएम का जताया आभार*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
नीलोखेड़ी MLA धर्मपाल गोंदर के अथक प्रयास से निसिंग में बनेगा नया खंड कार्यलय, MLA ने जनता की 45 वर्षों पुरानी मांग पूरी करने पर सीएम व डिप्टी सीएम का जताया आभार*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
करनाल ;- निसिंग क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए अच्छी खबर है। करनाल कैथल रोड स्थित चिड़ाव गांव के पास बना ब्लाक कार्यालय का विभाजन होकर निसिंग का अलग ब्लाक बना दिया गया है। जिससे क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है। हलका विधायक धर्मपाल गोंदर ने बताया कि निसिंग के नाम से गांव चिड़ाव के पास बने खंड कार्यालय का अब विभाजन हो गया है। अब निसिंग खंड अलग और चिड़ाव खंड अलग बना दिया गया है। इसके लिए हरियाणा सरकार की तरफ से नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है। निसिंग खंड में निसिंग एरिया के 23 गांव व चिड़ाव ब्लाक में असंध हल्के के अंडर आने वाले 22 समीपवर्ती गांवों को रखा गया है। ताकि इन गांवों के ग्रामीणों को किसी काम के लिए दुर- दराज के एरिया में ना जाना पड़े। निसिंग में ब्लाक का दफ्तर अस्थाई तौर पर एक साल के लिए रहेगा। फिलहाल ऑफिस की स्थाई तौर पर बिल्डिंग बनाने के लिए जमीन की रूपरेखा बनाई जा रही है। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल और उप मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला जनहित में प्रदेश के फैंसले ले रहे हैं सरकार द्वारा किए जा रहे है विकास कार्यो की जनता सदा सहारना करेगी | प्रदेश सरकार ने विकास कार्यों के नए आयाम स्थापित करने का काम किया है |
विधायक धर्मपाल ने कहा कि निसिंग के नए ब्लाक कार्यालय में स्टाफ की नियूक्ति को लेकर भी तैयारियां शुरू कर दी है। जल्द ब्लाक कार्यालय में स्टाफ की नियूक्ति के लिए विभाग को लेटर भेजा गया है। अनुमान है कि एक महीने के भीतर बीडीपीओ, ग्राम सचिव, टेक्निकल अधिकारी, कम्प्यूटर ऑपरेटर, एससीपीओ, हेड कलर्क व डिस्पेच कलर्क सहित अन्य पदों के लिए विभाग को सेटलमेंट करेगा।
विधायक धर्मपाल गोंदर ने जानकारी देते हुए कहा कि निसिंग ब्लाक में बस्तली, बरास खूर्द, बरास कलां, गोंदर, अमूपुर, डाचर, गोविंदगढ़, फतेहगढ़, रणजीत नगर, निसिंग ग्रामीण, थ्रोटा, गुनियाना, चकदा, गोहिदा, प्रेमखेड़ा, सांभली, सौदापुर गामड़ी, बीर डिंडारी, मोतिया, जलाला वीरान, सिंघड़ा, कुचपुरा, गुल्लरपुर और चिड़ाव ब्लाक में औंगद, अलीपुर वीरान, बजीदा रोड़ान, बालू, बड़ौता, बहलोलपुर, बीड माजरा, बुढ़नपुर वीरान, चिड़ाव, दादुपुर रोड़ान, हथलाना, हेमदा, जुंडला, कतलाहेड़ी, खेड़ीनरु, मंजूरा, शाहपुर, सिरसी, डबरी, जरीफाबाद, पिंगली व घोघड़ीपुर शामिल है | विधायक में बताया कि जल्द ही बीडीपीओ ऑफिस चिड़ाव से निसिंग के सभी गांवों का रिकार्ड निसिंग बीडीपीओ ऑफिस लाया जाएगा। इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। लोगों को अपने एरिया में ही सुविधा मिलेगी।