जहाँ से उर्दू के विकास की प्रक्रिया बंद हुई थी, उसकी वहीं से ही शरुआत करेंगे :राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज़,
,,,,,,,,,,
जहाँ से उर्दू के विकास की प्रक्रिया बंद हुई थी, उसकी वहीं से ही शरुआत करेंगे :राणा ओबराय
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
एस डी (पी जी)कालेज पानीपत मे हरियाणा उर्दू अकादमी पंचकूला, (हरियाणा सरकार) के डिप्टी चेयरमैन राणा ओबराय ने एस डी कालेज प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष श्री दिनेश गोयल,प्रिंसिपल डॉ अनुपम अरोडा तथा डॉ संगीत गुप्ता से उर्दू भाषा के उत्थान के विषय पर गहन चर्चा की।प्रिंसिपल डॉ अरोड़ा ने बताया की पहले हमारे कालेज मे उर्दू अकेडमी की तरफ से कोर्स शुरू करने की बातचीत हुई थी परन्तु निदेशक के बदलने से प्रकिर्या बन्द हो गयी थी।डिप्टी चेयरमैन राणा ओबराय ने कालेज प्रबन्धक समिति के अध्यक्ष एवं प्रिंसिपल महोदय को आश्वासन दिया की आप के कालेज मे कोर्स शुरू करने की प्रकिर्या जहाँ से बन्द हुई थी उर्दू अकेडमी वहीँ से शुरू करने का प्रयास करेगी और हमेशा आपका सहयोग करती रहेगी।