करनालचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतसिरसाहरियाणाहिसार

हरियाणा भाजपा तथा जजपा की सरकार भूल गयी हारने का अर्थ होता है सिर्फ हार ही हार!*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा भाजपा तथा जजपा की सरकार भूल गयी हारने का अर्थ होता है सिर्फ हार ही हार!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगड़ ;- ऐलनाबाद से नवनिर्वाचित विधायक अभय चौटाला ने विधानसभा सदस्य के तौर पर शपथ ली। जो कि एक सवैधानिक प्रकिर्या है।अब प्रश्न यह उठता है कि कांग्रेस तथा भाजपा दोनों ऐलनाबाद उपचुनाव हारी हैं। परन्तु भाजपा तथा जेजेपी की गठबंधन सरकार जनता के सामने अपने आपको ऐसे पेश कर रही हैं जैसे वोटो के बड़े अंतराल से जीत हासिल की है। खासतौर पर बीजेपी के नेता गुणगान करते नही थक रहे।2019 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस व अन्य पार्टियों के कई उम्मीदवार लगभग 5 हजार वोटो के अंतर से हारे होंगे! जिसके कारण बीजेपी जेजेपी की सरकार बनी परन्तु यह गठबंधन लगभग 7 हजार वोटों से हुई हार को हार ही नही मां रहा! ऐलनाबाद चुनाव में भी इनैलो उम्मीदवार अभय लगभग 7 हजार वोटो से जीता है। वह ही ऐलनाबाद उपचुनाव का विजेता है। इसी कारण सिरसा प्रशासन ने उसे जीत का सर्टिफिकेट दिया औऱ आज अभय को स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने विधानसभा की सदस्यता भी प्रदान की। बड़ी बात यह कि हरियाणा की सारी की सारी सरकार, बीजेपी, जेजेपी तथा हलोपा सभी मिलकर भी इनैलो प्रत्याशी से 6700 वोटो से हार गए, फिर भी यह सभी जीत का जश्न मना रहे हैं! बीजेपी जेजेपी जैसा अपने आप को साबित करने की कोशिश रही है। इसका अर्थ यह निकलता है की सभी राजनीतिक पार्टियों को अपने कार्यकर्ताओं में जोश जरूर भरना चाहिए। जो कि बहुत जरूरी भी है। परन्तु यह नही की दोनों पार्टियां अपनी हार को हार ही न समझो? यह भी सत्य है कि ऐलनाबाद चुनाव का सिकन्दर तो अभय चौटाला ही कहलायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!